छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हैवी ट्रांस्पोर्ट के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बनाया फादर डे को यादगार स्व. वीरा सिंह ने नाम का ट्राफिक चौक निर्मित करवा जिले के एसएसपी से करवाया लोकार्पण

BHILAI:-आज इंटरनेशनल फादर डे है, और एक पुत्र के लिए आज का दिन बहुत बड़ा गर्व की बात होती है। इस फादर डे को यादगार बनाये रखने के लिए हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी के युवा डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू ने एचटीसी कंपनी एवं छग ट्रक ट्रेलर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से ट्रांस्पोर्ट नगर में स्व. वीरा सिंह की स्मृति में ट्राफिक चौक का निर्माण करवा कर आज उसका  लोकार्पण जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रांस्पोर्टरों की मौजूदगी में करवाया। इस दौरान युवा ट्रांस्पोर्टरों इन्द्रजीत सिंह ने अपने कंपनी में एसएसपी श्री यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान भी किया।

आपको बता दें कि इस चौक को सर्वसुविधा एवं सुसज्जित रूप से बनाया गया है इसके अलावा इसके दोनो ओर दीवार बनाकर उसमे आकर्षक रूप से चित्रकारी की गई है जो देखने में भी लोगों को मनमोहक लग रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं इन्द्रजीत सिंह छोटू सहित सभी बड़े ट्रांस्पोर्टरों ने अपने कर कमलों से वृक्षारोपण भी किया ताकि इसके आस पास हरियाली बना रहे।

इस दौरान एसएसपी श्री यादव ने कहा कि उक्त चौक को छत्तीसगढ ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन एवं हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी के सहयोग से इस चौक को स्थापित किया गया है। अपने संक्षिप्त संबोधन में एसएसपी श्री यादव ने कहा कि चूंकि ट्रांस्पोर्ट नगर तीन थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आता है, भारी वाहनों के कारण यहां ट्राफिक का भारी दबाव होता है। इसलिए यहां चौक स्थापित होने से एक्सिडेंट में कमी आयेगी और ट्राफिक की व्यवस्था में भी बदलाव होगा। एचटीसी कंपनी के ओनर्स स्व. वीरा सिंह की प्रेरणा से उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह द्वारा सामाजिक दायित्यों को पूरा करते  हुए ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा मिलकर इस चौक को बनाया गया है। इस चौक को क्वालिटी बेस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आगे भी ट्रांस्पोर्टस क्वालिटी बेस वाला कार्य करेंगे। साथ ही ट्राफिक के मैनेजमेंट को भी समझेंगे। इस चौक को ऐसा बनाया गया है कि यहां जो भी ट्राफिक जवान ड्यूटी करेंगे चारों दिशाएं दिखेंगी जिससे जवान को भी ट्राफिक कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। श्री यादव ने लोगों से अपील किये कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोगों द्वारा सतर्कता बरतते हुए हमेशा हाथ धोते रहने, एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने, मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

एचटीसी कंपनी ट्रांस्पोर्ट नगर के विकास के लिए हमेशा रहेगा आगे- इन्द्रजीत

इस दौरान हैवी ट्रांस्पोर्ट कंपनी के युवा डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छग ट्रक ट्रेलर टांस्र्पोर्ट एसोसिएशन एवं हमारी एचटीसी कंपनी के सहयोग से आज इस ट्रांफिक चौक का लोकार्पण हुआ। चूंकि मेरे पिता स्व. वीरा सिंह 40 से 50 सालों से ट्रंास्पोर्ट व्यवसाय से जुड़े रहे, यहां के सड़कों और चौक चौराहों पर हमेशा जाम लगने की स्थिति निर्मित होते रहती थी और यहां एक्सिडेंट होता था और लोगों की उसमें मृत्यु भी हो जाती थी,सभी ट्रांस्पोर्टरों की इच्छा थी कि यहां पर एक ट्राफिक बूथ बनाया जाये, इसी कड़ी में सभी ट्रांस्पोर्टरों की इच्छा का मान सम्मान करते हुए इस सामाजिक कार्य को संपन्न किया गया। आने वाले दिनों में यहां सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जायेगा ताकि यहां से चोरी होकर जाने वाले वाहनों को ट्रेस किया जा सके और ट्राफिक व्यवस्था मे सुधार हो गये। एचटीसी कंपनी ट्रांस्पोर्ट नगर के विकास के लिए हमेशा आगे रहेगा। ट्रास्पोर्ट नगर में भविष्य में जो भी विकास कार्य होंगे उसके लिए हमारी कंपनी और सभी ट्रांस्पोर्टर मिलकर ट्रांस्पोर्ट नगर के विकास में सहभागी बनेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्व. वीरा सिह के पौत्र यशदीप सिंह, ट्रांस्पोर्टर सुखचैन सिंह  सुखा, गनी खान, प्रभुनाथ बैठा, मलकीत सिंह,मंगा सिंह, समाजसेवी अनिल सिंह, गोपी अरोरा, प्रभुनाथ मिश्रा, सत्येन्द्र शर्मा, भजन सिंह, पंकज, गाबू, भास्कर मुदलियार (बाचू), बलविदंर सिह बिल्ला, कुशाल भट्ट, अनिल चौधरी, नितिन रल्हन,  सहित पुलिस के अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, सीएसपी विश्वास चन्द्राकर, ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, टीआई विनय सिंह बघेल, सुरेश ध्रुव, खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र उइके सहित बड़ी संख्या में

ट्रांस्पोर्ट एवं पुलिस के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button