प्रवासी श्रमिकों की वापसी जारी, अमृतसर से 1,883 श्रमिक पहुंचे जांजगीर-चांपा
प्रवासी श्रमिकों की वापसी जारी, अमृतसर से 1,883 श्रमिक पहुंचे जांजगीर-चांपा
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लाकडॅाउन में फंसे श्रमिकों का अन्य राज्यों से आने का सिलसिला निरंतर जारी है। राज्य सरकार की पहल पर लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों को वापस छत्तीसगढ़ लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दोपहर में अमृतसर से 1,883 श्रमिक यात्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा चांपा पहुंचे। इनमें से जांजगीर-चांपा जिले के 1818, रायगढ़ जिले के 63 और कोरबा के 2 श्रमिक यात्री शामिल हैं। गृह जिला पहुंचने पर श्रमिकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेेश बघेल को धन्यवाद दिया।
जिला प्रशासन द्वारा चांपा स्टेशन पहुंचे श्रमिक यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उनके गृह ग्राम के समीप के क्वारंटीन सेंटर के लिए बस द्वारा रवाना किया गया। जिला प्रशासन की पहल पर चांपा सेवा संस्थान द्वारा श्रमिकों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गया। स्वच्छता कर्मचारियों व रेलवे के कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म में श्रमिकों के सामानों पर स्प्रे कर , जैजैपुर के 671, बलोदा के 17 और मालखरौदा के 251 श्रमिक शामिल हो