छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आशीष नगर विकास मंच ने पार्क में किया वृक्षारोपण

भिलाई। आशीष नगर विकास मंच रिसाली के सदस्यों ने शनिवार को दोपहर 12:30 बजे  आशीष नगर सड़क नं. 1 के एकमात्र पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण में आशीष नगर विकास मंच के अध्यक्ष विपिन सिंह, महासचिव  माधव सिंह, लक्ष्मी चंद शर्मा, पी.मोहन, एल.पी.यादव, शशिधरन, ओम प्रकाश गौड़, गुलेरिया, नारायण विश्वकर्मा, बी.एल.देवांगन, उमेश सिंह (गुड्डू) एवं दिनेश तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के पुण्य कार्य में भाग लिया। आज विश्व में फैली हुई कोरेना महामारी सें स्वयं और लोंगो को बचाने के लिये सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि, कोरोना बिमारी से डरना नहीं बल्कि लडऩा है और बगैर मास्क के घर से बाहर नहीं  निकलना है तथा नियमित अंतराल में साबुन से हाथ धोना है और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है।

Related Articles

Back to top button