खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम युद्ध स्तर पर बांट रही है क्लोरीन टेबलेट व टेमीफास की बोतलें

बारिश को देख जनजनित बीमारी डेंगू व पीलिया के रोकथाम का किया जा रहा प्रयास

भिलाई। मौसमी जनजनित बीमारी डेंगू व पीलिया के रोकथाम हेतु रिसाली निगम वार्डों में निगम कर्मचारी व क्षेत्र की मितानिनें द्वारा घर.घर पहुंचकर क्लोरीन टेबलेट व टेमीफास की बोतलें युद्ध स्तर पर बांटी जा रही हैं तथा साथ ही साथ जनमानस में जनजनित बीमारियों के रोकथाम हेतु जागरूकता पैदा करने हेतु आवश्यक जानकारी भी दे रहे हैं। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर व मातहत अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में निगम के सभी वार्डों में पीलिया की बचाव हेतु अभी तक 55 हजार क्लोरीन टेबलेट व डेंगू लार्वा नाशक दवाई टेमीफास की 15 हजार बोतलें बांटी जा चुकी हैं। निगम के सफाई गैंग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन वार्डों में आम जनों को मच्छरों के प्रकोप से बचाव हेतु नालियों का सफाई उपरांत नियमित रूप से मलेरियल ऑयल मैलाथियान का छिड़काव के अतिरिक्त निगम वार्डों के घरों, मोहल्लों, दुकानों व चैक चैराहों में स्प्रे पंप एवं टेक्टर टेंकर पंप के द्वारा सोडियम हाईकोक्लोराईड कीटनाशक दवाई के घोल से सभी वार्डों में वृहद स्तर पर सैनेटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। मच्छरों से बचाव हेतु शाम को फागिंग कार्य भी सभी वार्डों में कराया जा रहा है। बारिश के आगाज के बीच उल्लेखित बीमारियों के रोकथाम हेतु प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर वार्ड की संपूर्ण साफ.सफाई व नाले-नालियों की साफ साफई के साथ-साथ कीटनाश दवाईयों का छिड़काव में तेजी लाने के निर्देश अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वें ने स्वास्थ्य अमला को दिए हैं। जनजनित बीमारी डेंगू के रोकथाम हेतु रेनवॉटर हार्वेस्टिंग स्थल, पोखर, गढढे, कूलर, टायर व अन्य अनुपयोगी वस्तुएं जिसमें मच्छर पनपने की संभावनाएं अधिक रहती हैं पर मोबाइल ऑयल व मलेरिया ऑयल कैरोसीन तेल का मिश्रण कर छिड़काव किए जाने तथा निगम वार्डों में स्थित प्रत्येक मकानों के सैप्टिक टेंक के पाइप में मच्छरदानी जाली कैप लगवाए जाने का भी निर्देश निगम आयुक्त श्री सर्वे ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ कुशवाहा व प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button