देश दुनिया

गुजरात में कोरोना के 539 नए केस और 20 लोगों की मौत, कुल 26,737 संक्रमित | 539 new corona cases and 20 dead in Gujarat | nation – News in Hindi

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 539 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 26,737 तक पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1,639 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 535 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक राज्य में 18,702 लोग ठीक हो चुके हैं. गुजरात में फिलहाल 6,396 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 66 की हालत गंभीर है. राज्य में अब तक 3,19,414 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

वहीं, अहमदाबाद जिले में शनिवार को कोविड-19 के 306 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,564 हो गई, जबकि 16 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,312 तक पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि आज दिनभर में कुल 418 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 13,185 पहुंच गई है.

देश में कोरोना के 14,516 नए मामले

बता दें कि भारत में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 पर पहुंच गई है। जून माह में ही दो लाख से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, संक्रमण से मौत के 375 नए मामलों के साथ मृतकों का आंकड़ा 12,948 हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे 9,120 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 2,13,830 हो गई है. जबकि 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. एक अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह अब तक करीब 54.12 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं.

एंटीवायरल दवा फेविपिराविर नए नाम में आई सामने

देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. गत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है. इस बीच, दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है. इसकी कीमत प्रति टैबलेट 103 रुपये होगी. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह दवा 200 एमजी में उपलब्ध होगी. इसके 34 टैबलेट के पत्ते की कीमत 3,500 रुपये होगी.



Source link

Related Articles

Back to top button