देश दुनिया

Covid-19: देश में रिकवरी रेट हुआ 54.13 प्रतिशत, 24 घंटे में ठीक हुए 9,120 लोग | Ministry of Health says recovery rate is 54 percent with total of 2 13 830 patients cured of COVID19 | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि देश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 54.13 प्रतिशत हो गया है. देश में अब तक 2,13,830 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 9,120 लोग ठीक हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 54.13 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं.

देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

20 जून तक देश में दो लाख से ज्यादा केसगत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है.

ये भी पढ़ें:- कल पूरी दुनिया मनायेगी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, कोरोना के चलते विशेष तैयारियां

कोविड-19 के कारण शुक्रवार सुबह तक 375 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 142 की मौत महाराष्ट्र में, 66 की दिल्ली में, 41 की तमिलनाडु में, 27 की गुजरात में, 23 की उत्तर प्रदेश में, 11 की पश्चिम बंगाल में, 10-10 की राजस्थान, कर्नाटक और हरियाणा में, नौ-नौ लोगों की मध्य प्रदेश और पंजाब में, छह की बिहार में, चार-चार की आंध्र प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तथा तीन लोगों की मौत तेलंगाना में हुई.

मौत के मामले में आठवें नंबर पर भारत
अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित चौथा देश है. अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में बुरी तरह प्रभावित देशों में भारत आठवें स्थान पर है.

कोविड-19 के कारण देश में अब तक 12,948 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 5,893 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 2,035 लोगों की मौत दिल्ली में, 1,618 की मौत गुजरात में, 666 की मौत तमिलनाडु में, 529 की पश्चिम बंगाल में, 495 संक्रमितों की मौत मध्य प्रदेश में, 488 मरीजों की मौत उत्तर प्रदेश में, 333 की मौत राजस्थान में तथा 198 संक्रमितों की मौत तेलंगाना में हुई.

कोविड-19 के कारण हरियाणा में 144 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 124 लोगों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 96 की मौत, पंजाब में 92 की मौत, जम्मू-कश्मीर में 75 की मौत, बिहार में 50 की मौत, उत्तराखंड में 26 की मौत, केरल में 21 की तथा ओडिशा में 11 लोगों की मौत हुई.

ये भी पढ़ें:- कोरोना खतराः अलर्ट हुई तमिलनाडु सरकार, एक दिन में हुए 33231 कोविड सैंपल टेस्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ 10 की मौत, असम में 9 लोगों की, हिमाचल प्रदेश में 8 की, पुडुचेरी में 7 की, चंडीगढ़ में 6 की तथा मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे.

सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,24,331 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 54,449 मामले, दिल्ली में 53,116 मामले, गुजरात में 26,141 मामले, उत्तर प्रदेश में 15,785 मामले, राजस्थान में 14,156 मामले तथा पश्चिम बंगाल में 13,090 मामले हैं. संक्रमण के 11,582 मामले मध्य प्रदेश में, 9,743 मामले हरियाणा में, 8,281 मामले कर्नाटक में, 7,961 मामले आंध्र प्रदेश में तथा 7,181 मामले बिहार में हैं. कोविड-19 के 6,526 मामले तेलंगाना में, 5,680 मामले जम्मू-कश्मीर में, 4,904 मामले असम में तथा 4,677 मामले ओडिशा में हैं, 3,832 मामले पंजाब में तथा 2,912 मामले केरल में हैं.

ये भी पढ़ेंः- ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए पेश की दवा

उत्तराखंड में 2,177 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 2,028 संक्रमित छत्तीसगढ़ में, संक्रमण के 1,965 मामले झारखंड में, 1,178 मामले त्रिपुरा में, 725 मामले गोवा में, 744 मामले लद्दाख में, 681 मामले मणिपुर में तथा 619 मामले हिमाचल प्रदेश में हैं. चंडीगढ़ में कोविड-19 के 381 मामले, पुडुचेरी में 286 मामले, नगालैंड में 198 मामले, मिजोरम में 130 मामले, अरूणाचल प्रदेश में 103 मामले तथा सिक्किम में 70 मामले हैं. दादरा नगर हवेली तथा दमन दीव में कोविड-19 के 62-62 मामले हैं.

अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 45 मामले और मेघालय में 44 मामले हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.’’ (भाषा के इनपुट सहित)



Source link

Related Articles

Back to top button