Uncategorized

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने आज के कोरोना बुलेटिन जारी की

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने आज के कोरोना बुलेटिन जारी की 20जून 20

विश्व में अब तक कुल 8385440 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 450686 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 395048 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल

12948 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 123983 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2076 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1368 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 697 मरीज सक्रिय हैं।

• आज कुल 49 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई (जिला जांजगीर चांपा से 25, रायगढ़ से 07, बलरामपुर से 06, नारायणपुर से 04, सुकमा से 03, कोरबा से 02, रायपुर व बिलासपुर से 01-01)। आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी

है।

• विगत रात्रि 09 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी। (जिला राजनांदगांव से

04, रायपुर से 03, दुर्ग व गरियाबंद से 01 01)

बिलासपुर के एक 70 वर्षीय मरीज, जो पूर्व से अपोलो अस्पताल बिलासपुर में कैंसर समेत अन्य कई व्याधियों से ग्रस्त था, जो कोरोना जांच में पॉजिटीव पाए जाने पर एम्स

मे भर्ती था, की आज मृत्यु हो गई।

Related Articles

Back to top button