छत्तीसगढ़
थाना सिविल लाइन,/सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो, जिसमें एक युवक द्वारा दूसरे युवक को चाकू दिखाकर धमकाने का दृश्य सामने आया है। अभी तक किसी प्रार्थी द्वारा इस संबंध में कोई रिपोर्ट/शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।वायरल वीडियो को सिविल लाइन पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान में लिया गया

थाना सिविल लाइन,/सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक सीसीटीवी वीडियो, जिसमें एक युवक द्वारा दूसरे युवक को चाकू दिखाकर धमकाने का दृश्य सामने आया है। अभी तक किसी प्रार्थी द्वारा इस संबंध में कोई रिपोर्ट/शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।वायरल वीडियो को सिविल लाइन पुलिस द्वारा स्वतः संज्ञान में लिया गया है।
वीडियो में दिख रहे आरोपी युवक की पहचान की जा चुकी है, एवं उसे पकड़ने हेतु टीमें सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। आरोपी को शीघ्र पकड़ कर उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस द्वारा घटना से संबंधित समस्त तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है।
आमजन से अनुरोध है कि यदि उनके पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो तत्काल नजदीकी थाना से संपर्क करें।