छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम ने एक और ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्टेड कार्य आदेश 3 नोटिस के बाद भी नहीं किया कार्य प्रारंभ

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा गिरधारी नगर वर्ड क्रं0 9 में सीसी रोड निर्माण के लिए निगम ठेकेदार मे0 एस बी कंस्ट्रक्शन को कार्य आदेश दिया गया था। एक माह का समयावधि पूर्ण होने के बाद भी उक्त ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। इस संबंध में विभाग द्वारा मे0 एस बी कंस्ट्रक्शन को तीन बार नोटिस देकर कार्य प्रारंभ करने कहा गया लेकिन उन्होनें अब तक गिरधारी नगर में सीमेंटीकरण सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया । ठेकेदार द्वारा इस प्रकार का कृत्य निविदा के नियम और शर्तो का उल्लंघन व विरुद्ध कार्य है। इससे नगर निगम की छबि धूमिल हुई है।

इसलिए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कार्य के प्रति लापरवाहीए एवं कार्य करने का इच्छुक नहीं मानते हुये मे0 एसबी कंस्ट्रक्शन द्वारा जमा किये गये अमानत राशि को राजसात कर लिया गया तथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेट घोषित करते हुये उसे दुर्ग निगम के आगामी निविदाओं में भाग लेने से भी वंचित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button