राहुल गांधी के जन्मदिन के कार्यक्रम में विधायक वोरा और कांग्रसियों ने उड़ाई डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां कांग्रेस भवन में किया जा रहा था जरूरतमंदो को राशन वितरण

DURG:-कोंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी का जन्म दिन है, प्रदेश में राहुल गांधी के जन्म दिन पर अनेक आयोजन हो रहे है तो वही अलग अलग तरीके से कोंग्रेसी अपने नेता को बधाई भी दे रहे है इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में भी राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया गया जिसमे ज़रूरतमंद लोगो को सुखा राशन वितरण किया गया. लेकिन विधायक अरूण वोरा और उनके समर्थकों द्वारा इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।
राशन वितरण करते हुए दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा ने राहुल गांधी को जन्म दिवस की बधाई दी लेकिन अपने नेता को खुश करने के चक्कर मे कोंग्रेसी एक बात भूल गए कि देश के साथ प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है प्रदेश भर में 1800 से ज्यादा कोविड के मरीज मिल चुके है तो वही आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीज केवल दुर्ग जिले में भी पाए गए है और लगातार शहर में पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है लेकिन दुर्ग विधायक अरुण वोरा को इसकी परवाह नही है। इसलिए तो विधायक खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए । कोंग्रेस नेताओ द्वारा जारी की गई फोटो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि विधायक अरूण वोरा और उनके समर्थकों द्वारा किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते वक्त दुर्ग शहर कोंग्रेस अध्यक्ष गया पटेल सहित दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, सत्यवती वर्मा, मदन जैन, ऋषभ जैन खुद मौजूद थे जो खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते दिखे बहरहाल जब बड़े और संवेधानिक पदों पर बैठे तमाम लोगो द्वारा सरकार के बनाए गए नियमो की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। सही भी है क्यों कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का।