छत्तीसगढ़

किरंदुल छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा किरंदुल नव रत्न कम्पनी एन एम डी सी के द्वारा नव निर्मित लोडिंग प्लांट एस पी 03 का कार्य सूर्योदय कम्पनी को मिला

 

 

अनिल भदौरिया की खबर

किरंदुल छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा किरंदुल नव रत्न कम्पनी एन एम डी सी के द्वारा नव निर्मित लोडिंग प्लांट एस पी 03 का कार्य सूर्योदय कम्पनी को मिला है कम्पनी के द्वारा पहाड़ी कटिंग और ब्लास्टिंग का कार्य सूचारु रुप से जारी है नवनिर्मित लोडिंग प्लांट मे लगभग सैकड़ों श्रमिकों को एन एम डी सी की मजदूरी दर420/- से कम300/- भुगतान किया जा रहा है और आज कोरोना महामारी का दौर जारी है वही श्रमिकों को एक मास्क भी कम्पनी के द्वारा सुरक्षा सामाग्री जैसे हेलमेट हेड ग्लोब्स जुता उपलब्ध कराने मे असमर्थ नजर आ रही है बातें तो एन एम डी सी केएस पी 03 केअधिकारी बडी बडी हाकते है सिर्फ एक दिखावा के तौर पर और तो और श्रमिकों के द्वारा आए दिन हडताल किया जा रहा है कि पेमेंट दर सही रुप से भुगतान किया जाए और हमसे पेमेंट स्लिप मे हस्ताक्षर कम्पनी के ठेकेदार के द्वारा लिया जाएऔर तो और कार्य क्षेत्र में एक सूचना फलक भी नहीं लगाया गया है की किस दर से श्रमिकों को रोजी मिल रही हैअगर कोई मजदूर जानकारी लेने की कोशिश करताहै तो उसे बहार का रास्ता दिखा दिया जाता हैअगर किसी कारण वश सवाद दाता नही पहुँच सका और किसी जानकर ब्यक्ति से कह देता है कि कबरेज कर भेजना तो अधिकारी के द्वारा उक्त ब्यक्ति का मोबाइल फोन छिन कर ले जाना अशोभनीय कृत है इस सम्बन्ध में अखिलेश दिवान से स्टेट मेंट लेना चाहा मगर उन्होंने स्टेट मेंट देना उचित नहीं समझा और साफ इंकार कर दिया कि मै तुम्हे क्यों दु और तुम होते कौन हो .

Related Articles

Back to top button