25 मई से घरेलू उड़ानें हो जाएंगी शुरू- कौन कर पाएगा यात्रा, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब- Domestic flights india coronavirus latest News Domestic flight services to resume from 25th May Know Everything | business – News in Hindi


आइए जानें हवाई यात्रा से जुड़े सभी सवालों के जवाब…
देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू (Flight Service Resume) हो जाएंगी. कई एयरलाइन ने शुक्रवार से बुकिंग शुरू कर दी. अगर ऐसे में आप भी सफर करने की सोच रहे हैं. तो आपको फ्लाइट टिकट समेत सभी नए बदलावों से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे है.
आइए जानें हवाई यात्रा से जुड़े सभी सवालों के जवाब…
-
फ्लाइट में कौन कर सकता है सफर?
बुजुर्ग व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले कमजोर व्यक्तियों को हवाई यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
-
कहां-कहां के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हुई है
शुरुआत में बड़े शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगे. दिल्ली, मुंबई, बेंग्लुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता जैसे महानगरों के लिए टिकट बुक कर सकते है.
-
फ्लाइट की टिकट के दाम का क्या अब सरकार तय करेगी?
25 मई से फिर से शुरू होने जा रही घरेलू उड़ानों के लिए हवाई किराए की लिमिट फ्लाइट की ड्यूरेशन के आधार पर 7 बैंड में तय की गई है. हर बैंड में किराए की एक लोअर और अपर लिमिट होगी. ये किराए 24 अगस्त तक लागू रहेंगे.पुरी के मुताबिक, हवाई किराए के लिए पहले बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन 40 मिनट से कम की है. दूसरे, तीसरे, चौथे बैंड में वे उड़ानें होंगी, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 40-60 मिनट, 60-90 मिनट, 90-120 मिनट और 120-150 मिनट होगी. छठें व सातवें बैंड में वे उड़ानें रखी गई हैं, जिनकी ड्यूरेशन क्रमश: 150-180 और 180-210 मिनट है.
-
दिल्ली से मुंबई तक का किराया कितना होगा?
दिल्ली से मुंबई का सफर 90-120 मिनट का है और यह तीसरे बैंड में आएगा. लिहाजा दिल्ली-मुंबई यात्रा के लिए हवाई किराया मिनिमम 3500 रुपये और मैक्सिमम 10000 रुपये होगा. ये फेयर बैंड इसलिए तय किया गया है ताकि विमानन कंपनियां मनचाहा किराया यात्रियों से न वसूल सकें और यात्रा केवल जरूरी काम से ही हो.
-
किराए में अन्य चार्जेंस भी शामिल होंगे?
आदेश के मुताबिक, इन हवाई किरायों में UDF, PSF और GST शामिल नहीं है. साथ ही ये किराया बिजनेस क्लास के लिए लागू नहीं है. किराए पर ये प्रावधान RCS उड़ान फ्लाइट्स में लागू नहीं है. एविएशन सेक्रेटरी पीएस खरोला ने कहा कि फ्लाइट्स के लिए 40 फीसदी सीटें लोअर व अपर एयर फेयर लिमिट के बीच बेची जाएंगी. उदाहरण के तौर पर 3500 और 10000 रुपये के बीच का स्तर 6700 रुपये है. इसलिए 40 फीसदी सीट 6700 रुपये से कम के किराए पर होंगी.
-
फ्लाइट की टिकट कहां से बुक होंगी?
आप पहले की तरह वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं.
-
अगर मैं यात्रा करता हूं तो क्या मुझे कोरेंनटाइन होना होगा?
विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संकेत दिया कि वह हवाई यात्रियों के लिए कोरेंनटाइन के पक्ष में नहीं थे. हालांकि, असम सरकार ने कहा है कि वह हवाई यात्रियों को छोड़ने पर जोर देगी, जबकि मीडिया रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि तमिलनाडु और कर्नाटक भी छूट देने की सोच रहे हैं.
-
फ्लाइट के लिए कितनी देर पहले पहुंचना होगा?
कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा. एयरपोर्ट टर्मिनल में उन पैसेंजर को ही एंट्री मिलेगी, जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटे में होगी.
-
सुरक्षा के लिए क्या जरूरी?
सभी यात्रियों को मास्क और गलव्ज पहनना जरूरी होगा.
-
आरोग्य सेतु ऐप में ग्रीन सिग्नल नहीं हुआ तो?
14 साल तक के बच्चों को छोड़ सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. एंट्री गेट पर इसकी जांच की जाएगी. जिनके ऐप में ग्रीन सिग्नल नहीं होगा, उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी.
-
थर्मल स्क्रीनिंग कहां होगी?
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले ही एक तय जगह पर स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा. इसके लिए थर्मल स्क्रीनिंग स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं.
-
एयरपोर्ट पर खाने-पीने की सुविधा मिलेगी?
संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ फूड आउटलेट खुलेंगे. भीड़ नहीं हो, इसके लिए यात्रियों को पार्सल लेने के लिए कहा जाएगा. डिजिटल पेमेंट पर जोर रहेगा. सेल्फ ऑर्डर बूथ बनाए जाएंगे.
-
एयरपोर्ट पर ट्रॉली मिलेगी?
डिपार्चर और एराइवल एरिया में ट्रॉली नहीं मिलेगी. जिन यात्रियों को वाकई जरूरत होगी, उन्हें मांगने पर ट्रॉली दी जाएगी. सभी ट्रॉली सैनिटाइज की जाएंगी.
-
लगेज सैनिटाइज किया जाएगा?
टर्मिनल बिल्डिंग में एंट्री से पहले बैगेज को सैनिटाइज किया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी एयरपोर्ट ऑपरेटर की होगी. एंट्री गेट, स्क्रीनिंग जोन में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग की जाएगी. जूते-चप्पलों को डिसइन्फेक्ट करने के लिए एंट्रेस पर ब्लीच में भीगे मैट या कार्पेट रखे जाएंगे.
-
व्हील-चेयर, मैग्जीन की सुविधा मिलेगी?
जरूरतमंदों को पहले से सैनिटाइज की हुई व्हील-चेयर मिलेगी. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग या लाउंज में न्यूजपेपर या मैग्जीन नहीं मिलेगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 3:50 PM IST