कोरोना ने रोका भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा
BHILAI:-कोरोना संकट के कारण इस बार ट्विनसिटी की रथयात्रा फीकी पडऩे वाली है। पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर यहां श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 व श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-6 से निकलने वाली रथयात्रा इस बार नहीं निकलेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जगन्नाथ मंदिर समितियों ने रथयात्रा की रश्म निभाने दूसरा रास्ता निकाला है। इस बार महाप्रभु जगन्नाथ के साथ भगवान बलभद्र, बहन सुभद्रा व सुदर्शन को रथ में विराजमान कर मंदिर परिसर में ही घुमाया जाएगा। इस प्रकार रथयात्रा की रश्म निभाते हुए मंदिर परिसर में ही गुंडिचा मंडप तैयार कर महाप्रभु को विराजमान किया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पुरी के रथयात्रा पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय ओडिशा विकास परिषद नाम के एक एनजीओ की याचिका पर सुनवाई करते हुए की। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर एनजीओ ने इस साल रथ यात्रा पर रोक लगाने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि रथ यात्रा की वजह से कोरोना फैलने का बहुत खतरा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट निर्ण पुरी की रथयात्रा को लेकर है। पुरी की तर्ज पर ही ट्विनसिटी के जगन्नाथ मंदिरों में भी रथयात्रा निकाली जाती है जिसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होकर रथ खींचते हैं।