छत्तीसगढ़

गर्मी की शुरुआत होते ही बरदा में पानी की तंगी

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ लवन- बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम बरदा में सौर ऊर्जा और पारंपरिक हैंड पंप की संयुक्त सुविधा हैंडपंपों में हैं। स्व. पुनीराम के घर के पास लगे हैंडपंप से लगभग एक सौ घरों के लिए पेयजल की पूर्ति इस हैंडपंप से होती है पर विगत दो माह से आउटपुट पाइप फट जाने से कीमती पेय जल का अपव्यय होकर बह जाता है और उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसी तरह अमहा तरिया रोड के हैंडपंप जो सौर चालित है पर ओवरहेड टैंक न होने से जल का भारी अपव्यय होता है। दोनों समस्याओं को महिला कमांडो दल और जन सामान्य द्वारा ग्राम पंचायत के ध्यान में लाया गया है पर निष्क्रियता ग्राम पंचायत बरदा की गति है और इसी तरह की दायित्वहीनता के माहौल को कोसते जिस किस तरह निर्वाह हो रहा है

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button