Uncategorized

फसल बुआई के पहले खुले में पशुओं को चरने से रोकने हेतु गोठानां में ‘‘रोका-छेका’’ तिहार मनाया जायेगा

फसल बुआई के पहले खुले में पशुओं को चरने से रोकने हेतु गोठानां में ‘‘रोका-छेका’’ तिहार मनाया जायेगा कांकेर शासन की महत्वाकांक्षी नरूवा, गरूवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना के अंतर्गत खरीफ फसल बुआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण हेतु 19 जून को पूरे जिले के सभी गोठानों में कलेक्टर के.एल. चौहान एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में ‘‘रोका-छेका’’ तिहार मनाया जायेगा। सीईओ जिला पंचायत डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार गौठान ग्रामों में फसल बुआई को बढ़ावा देने तथा पशुओं के चरने से फसल को होने वाली हानि से बचाने के लिए ‘‘रोका-छेका’’ तिहार के दिन समस्त पशु-पालक तथा ग्राम वासियों द्वारा पशु को बांध कर रखने का कार्य किया जाएगा, इसके लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतों और 197 गौठानों के लिए कलेक्टर चौहान द्वारा जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में निर्मित 83 गौठान तथा द्वितीय चरण में निर्मित 114 गौठानों व अन्य शेष सभी ग्राम पंचायतों में ‘‘रोका-छेका’’ तिहार मनाया जाएगा, जहॉ समस्त पशु पालक, चरवाहा, सरपंच, पंच व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। गौठानों में पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा तथा स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सामानों का स्टॉल लगाया जाएगा, साथ ही जानवरों को खुले में नहीं छोड़ने के लिए समस्त पशु पालकों को ‘‘रोका-छेका’’ के माध्यम से गायों व बकरी को गौठानों में भेजने हेतु शपथ भी दिलाया जायेगा। इस दिन गौठानों में ग्राम सभा का आयोजन तथा ग्राम गौठान समिति की बैठक भी किया जाएगा, जिसमें गौठानों को गांव के आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने के संबंध में चर्चा की जाएगी एवं कार्ययोजना बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button