छत्तीसगढ़

आचार संहिता लागू होने के पहले निर्माण कार्य पूरी कराएं

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- कलेक्टर डॉ. एसएन भुरे ने को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा के अंतर्गत अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की तथा कार्यों में गति लाने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एवं विकास कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि आचार संहिता लागू होने के पहले स्वीकृत निर्माण कार्य और विधायक निधि के कार्यो को तत्काल प्रारंभ कराएं तथा जिला शिक्षा अधिकारी विद्यार्थियों को साइकिल वितरण करें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजी पोर्टल, विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, लोक सेवा गारंटी के लंबित आवेदनों को तत्परता से निराकरण करें। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता से नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी योजना के तहत मर्राकोना, पीपरलोड में एनीकट-डेम निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने रोजगार अधिकारी, श्रमपदाधिकारी, परिवहन अधिकारी एवं लाइवलीहुड कालेज के परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि वृहद रोजगार मेले आयोजन के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से कहा कि पानी टंकियों की सेंपल जांच कराएं एवं पानी टंकियों की सफाई के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए तथा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से ग्राम रोहराकला, पीपरलोड में हैंडपंप खनन की जानकारी ली। उन्होंने समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से रेडी टू ईट की गुणवत्ता और गुड़ फैक्ट्रियों की जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया कि न्यू बस स्टैंड रोड और पंडरिया रोड के सड़कों की गड्ढ़ों का मरम्मत कार्य देखें। उन्होंने खाद्य अधिकारी से दाल भात केंद्र संचालन की जानकारी ली तथा धान खरीदी के दौरान केंद्र प्रभारियों के विरूद्घ कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से पास्को एक्ट की राशि भुगतान की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों की राशि संबंधित हितग्राहियों को दे दी गई है। कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग के पीओ को निर्देशित किया कि कामकाजी महिलाओं के लिए आबंटन के लिए प्रस्ताव करें। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश नशीने, मुंगेली एसडीएम अमित गुप्ता, लोरमी एसडीएम सीएस ठाकुर, पथरिया एसडीएम डॉ. आराध्या कमार, डिप्टी कलेक्टर आरआर चुरेंद्र, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीमन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button