Uncategorized

Diwali Special Bhajan : घर में आओ लक्ष्मी माता, आओ पधारो श्री गणराजा.. दिवाली के शुभ दिन ज़रूर सुनें ये भजन, होगा बाप्पा और लक्ष्मी माँ का आगमन

Diwali Special Bhajan : दिवाली के दिन भजन सुनने का मकसद भगवान को प्रसन्न करना और उनसे आशीर्वाद पाना होता है। भजन, या भक्ति गीत, भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखते हैं। इनमें निहित मंत्रमुग्ध करने वाली धुनों और भक्ति छंदों से शांति मिलती है। दिवाली पर भजन और आरती गाना, इस त्योहार के सबसे अहम पहलुओं में से एक है भजन सुनने से बड़ों का प्रभाव पड़ता है और भगवान प्रसन्न होते हैं इससे स्वास्थ्य, धन, और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है दिवाली पर लोग अपने घरों को दीयों और रंगोली से सजाते हैं। इस दिन पूजा स्थल पर भजन चलने चाहियें, भजन सुनने मात्र से देवी देवताओं का मिलता है विशेष आशीर्वाद।

Diwali Special Bhajan : आईये यहाँ सुनें और गुनगुनाएं ये भजन

घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ।
घर में आओ लक्ष्मी माता,
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

Diwali Special Bhajan

धन की देवी सबको दौलत देती,
दीवाली का उपहार देती ।
हो खुशिया देती उमंगें देती,
सुखो का संसार देती ।
माँ मेरे घर आना खुशियों से इससे सजाना,
पावन भक्तो का घर कर जाना ॥

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

Diwali Special Bhajan

कमला सन माँ सबपे ममता लुटाती,
देवा गणपति है मंगल मूर्ती ओ,
लक्ष्मी माँ भंडारे भारती,
देवा है कामना पूर्ति ।
माँ मेरे घर आना हाथ जोडू भूल न जाना,
खाली झोली सभी की भर जाना ॥

घर में आओ लक्ष्मी माता ।
आओ पधारो श्री गणराजा ॥

Diwali Special Bhajan

दीवाली का त्यौहार आया,
हमने घर को दीपो से सजाया ।
माँ मेरे घर आना भक्तो को भूल न जाना,
सबके घर में चरण धर जाना ॥

———

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Lakshmi Vinayak Mantra : कमल के गट्टे की माला की सहायता से धनतेरस और दिवाली पर 108 बार करें लक्ष्मी विनायक मंत्र का जाप, होंगे चमत्कारी लाभ

Ganesh Chalisa with Lyrics : प्रथम पूज्य गणपति जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना के बाद ज़रूर पढ़ें गणेश चालीसा का पाठ, सभी अड़चने होंगी दूर

Lakshmi Bhajans : “लक्ष्मी माँ तेरे बिना, मान न मिले, मान न मिले माँ, सम्मान न मिले”, इस भजन को सुनने मात्र से ही माँ लक्ष्मी जी की होगी विशेष कृपा

Lakshmi Chalisa : धनतेरस और दिवाली पर ज़रूर पढ़ें श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ एवं आरती, “होगी बेशूमार धन दौलत की वर्षा” और सारी मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button