छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गंदगी की सूचना मिलने पर 22 स्थानों से कचरा उठाकर किया गया शहर की सफाई

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज जेसीबी मशीन के माध्यम से शहर के 22 स्थानों से एकत्र कचरों को उठाकर शहर की सफाई की गई। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कचरा उठाकर सफाई कार्य का निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर के अनेक वार्डो में कचरा एकत्र होने की सूचना शिकायत पर आज सभी जगहों से कचरा उठाकर पोटिया स्थित टेऊचिंग ग्राउण्उ पहुचाया गया। निगम आयुक्त ने शहर वासियों से अपील कर कहा कि शहर की सभी छोटी और बडी नालियों की सफाई निरंतर की जा रही है। अत: कोई भी व्यक्ति अपने घरों और दुकानों का कचरा नालियों में ना डालें। आपके घर तक आने वाली कचरा रिक्शा गाड़ी ममं ही कचरा देवें। सडक किनारे या घर से बाहर कचरा फेक कर अपने आस-पास क्षेत्र को गंदा ना करें ।

उल्लेखनीय है कि शहर की सभी बड़ी और छोटी नालियों से मलमा और कचरा निकालकर निरंतर सफाई की जा रही है । सफाई से एकत्र कचरों को उठाने के लिए आज लगभग 22 स्थानों से एकत्र कचरों को जेसीबी मशीन से उठाया गया। इसके अंतगर्त आज धमधा नाका जीरो वेस्ट, बोरसी जीरो वेस्ट, बिजली आफिस के पास, मीलपारा, कसारीडीह वार्ड 43 गार्डन के पास, गवली पारा, वार्ड 46 ओमकाश्वेर मंदिर के पास, पोटिया संगम चैक, रायपुर नाका जीरो वेस्ट, उरला वार्ड अंबडकर आवास क्षेत्र, वार्ड 45 नेहरु केन्द्र के पास, गंजपारा स्टेट बैंक, मालू मेडिकल छात्रावास के पास, डिपरा पारा अगरबत्ती लाईन, पटेलबाडी  नयापारा कब्बडी मैदान के पास, गाण्त्री मंदिर वार्ड एमआई चैक के पास, चंद्रशेखर स्कूल के पास, कातुलबोर्ड स्टील कालोनी से, वार्ड 10 सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के पास, गोपाल मंदिर के पास से एकत्र कचरों को उठाकर शहर को साफ-सुथरा किया गया ।

Related Articles

Back to top button