राधिका नगर में नाली से अतिक्रमण हटाने चला अभियान, तोड़ा गया 80 से अधिक स्थानों पर नाली के ऊपर किए गए कब्जे को
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/kabja.jpg)
BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत राधिका नगर में नाली से अतिक्रमण हटाने आज विशेष अभियान चलाया गया। निगम के सभी क्षेत्र में बारिश पूर्व एवं आगमन पर नालियों की विशेष सफाई के तहत सभी जाम नालियों से कचरे को निकाला जा रहा है। वार्ड 04 स्लाटर हाउस रोड के किनारे नालियों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिए थे जिससे नालियों की सफाई में परेशानी होने लगी थी, क्षेत्र के 80 से अधिक स्थानों पर नाली से कब्जा हटाने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम दो जेसीबी और हाइवा के साथ पहुंची और कार्यवाही किए ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति न हो, मौके से 12 ट्रीप मलबा भी हटाया गया। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 04 राधिकानगर में नाली से अतिक्रमण हटाने आज अभियान चलाया गया। स्लाटर हाउस रोड में 500 मीटर लंबी नाली पर क्षेत्र के कुछ लोग व दुकानदारों ने सड़क किनारे बने नाली में अतिक्रमण किए थे। इस कारण निगम के सफाई कर्मियों को नाली सफाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, नालियों में झिल्ली, पन्नी व अन्य कचरा के कारण नाली जाम होने लगी थी। बारिश के पूर्व सभी प्रकार के छोटे-बड़े नालियों की सफाई एवं अतिक्रमण मुक्त करने आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम के अधिकारियों एवं जोन आयुक्तों को निर्देश दिए हैं! निर्देश के परिपालन में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा प्रात: से मौके पर उपस्थित होकर नाली से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही क्षेत्र में कराई गई। जोन क्रमांक 1 के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी ने बताया कि सुबह 7 बजे से स्लाटर हाउस रोड में मिलन चौक से चौरसिया पान ठेला तक नाली से कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। निगम के स्वच्छता के कर्मचारी मौके पर मौजूद होकर नाली सफाई के अभियान में जुट गए तथा दो जेसीबी के माध्यम से नाली पर किए गए 80 से अधिक स्थान घर व दुकान के सामने से अतिक्रमण को हटाया गया तो?ने के बाद मौके से 12 ट्रिप मलबा जप्त किया गया। क्षेत्र में लंबे समय से नाली के ऊपर अतिक्रमण कर लिए थे, जिससे नाली के बहाव में रूकावट होने और बारिश के दिनों में बरसाती पानी, नाली में न जाकर स?क पर बहने की समस्या होती है इस कारण अतिक्रमण हटाकर नाली सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। कुछ लोगों को समझाइश देने पर स्वयं से नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया, इस पूरे अभियान में जोन के प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी ने सराहनीय कार्य किया है इसके पूर्व भी निजामी चौक से लेकर लक्ष्मी नगर पुल तक नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही इन्होंने ही की थी! नाली से अतिक्रमण हटाकर विशेष सफाई अभियान में स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, जोन स्वा. अधिकारी अंकित सक्सेना सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहे।