मुंगेरी लाल के हसीन सपने वाला बजट- मध्यानी
दुर्ग। जनता कंग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष व समाज सेवी प्रताप मध्यानी ने नगर निगम के बजट को मुंगेरी लाल के हसीन सपने बताते हुए कहा है कि पिछले चार साल से बजट में जितनी भी घोषणाए की गई है। वह केवल फाइलों तक सीमित रही है। नगर निगम अपने अधूरे कामो को कई सालों से पूरा नही कर पा रहा है। जो कार्य किए गए है वे संधारण के आभाव में दम तोड़ रहे है। श्री मध्यानी ने कहा है कि नगर निगम की बजट बैठक में बजट के विषय को रखने की बजाय अन्य एजेंडे को रखे जाने का औचित्व नही था । उन्हें पहले ही सामान्य सभा की बैठक बुलाकर निर्णय के लिए रखा जा सकता था । इसी कारण बजट को पेश करने में एक दिन का व्यवधान हुआ।श्री मध्यानी ने कहा है कि बजट में फिर ऐसे कई विषय शामिल किए गए है। जो हर साल रखे जाते है। स्लाटर हाउस , डॉग हाउस,पिग हाउस की पोषणा निगम बार-बार कर रही है। पुष्प वाटिका , गोकुल नगर सधारण का उलेख ही नही है। शनिचरी बाजार की रिक्त जगह को भी उपयोग के लिए किसी योजना के तहत शामिल नही किया गया है। शंकर नाले के लिए फिर राशि का प्रावधान कर दिया गया है।श्री मध्यानी ने कहा है कि शहर की जनता की वाह-वाही लूटने के लिए चार अरब तीन करोड़ का बजट पेश किया गया लेकिन राशि से व्यय के प्रावधान बनाए गए है। इसका लाभ मिलने की संभावना पर संदेह है।