Uncategorized

भिक्षावृत्ति रोकने तीन विभागों के संयुक्त टीमों ने चलाया अभियान

भिक्षावृत्ति रोकने तीन विभागों के संयुक्त टीमों ने चलाया अभियान

      कवर्धा 17 जून 2020। महिला एवं बाल विकास विभाग, एकीकृत बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड लाईन 1098 एवं महिला सेल पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा कवर्धा शहर के विभिन्न स्थानों पर भिक्षावृत्ति के प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। इसके तहत कवर्धा शहर के विभिन्न स्थानों जिसमें बस स्टैण्ड, पेट्रोल पम्प, व्यवसायिक परिसर, ढांबा, किराना दुकान, कबाड़ी दुकान, मोटर गैरेज एवं अन्य चिन्हांकित स्थानों में जाकर भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार, निरीक्षण एवं जागरुकता अभियान के माध्यम से सड़कों में भीख मांगते हुए लोगों को शिक्षा एवं समाज के मुख्य धारा में जोड़ने एवं बाल भिक्षावृत्ति से होने वाले सामाजिक, आर्थिक, शारिरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button