Uncategorized

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने शहर की बहुप्रतीक्षित सड़क का किया भूमि पूजन*

*बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने शहर की बहुप्रतीक्षित सड़क का किया भूमि पूजन*

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा शहर के मध्य से गुजरने वाली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बनने वाली मुख़्य सड़क जिनकी लंबाई 3.61 कि.मी.होगी तथा जिस पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राज मार्ग 12A में बेमेतरा शहर के मध्य नवागढ़ तिगड्डे से लेकर

 

कोबिया मोड़ तक सड़क निर्माण आज दिनाक तक अधूरा पड़ा था जिससे बेमेतरा के मुख्य मार्ग पर आये दिन हादसे देखने को मिलते रहे है,कई परिवारों के दीपक बुझ गए है,पूर्व वर्ती भाजपा सरकार द्वारा बेमेतरा मुख़्यमार्ग का ना तो चौड़ीकरण किया गया औऱ ना इस मार्ग पर बढ़े हुए ट्रैफिक दबाब को कम करने हेतु बायपास सड़क अथवा लिंक रोड़ का निर्माण किया गया,विधायक आशीष छाबड़ा ने विधायक बनने के पश्चात बेमेतरा शहर के सभी समाज प्रमुखो की बैठक बुलाई तथा शहर से सम्बंधित समस्याये सुनी जिसमें शहर की प्रमुख समस्या मुख़्य मार्ग का चौड़ीकरण एव डिवाईडर निर्माण सहित बाईपास सड़क निर्माण अविलंब कराये जाने की मांग की गई थी जिस पर विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल एव लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को नगरवासियों की मांगों से अवगत कराया जिस पर प्रदेश सरकार ने विधायक आशीष छाबड़ा की मांगों को गभीरता से लेते हुए बजट में शामिल किया तथा क्रमश लिंक रोड़ मार्ग सहित नगर के मध्य से गुजरने वाली फोरलेन मार्ग को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की ज्ञात हो कि इस सड़क में चौक चोराहा का सौदरयरिकरण किया जायेगा विधायक आशीष छाबड़ा के करकमलो से आज राष्ट्रीय राजमार्ग 12A फोरलेन सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया गया,विधायक आशीष छाबड़ा ने निर्माण कार्य आरंभ होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है,
इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बन रहे बाधा तालाब में चौपाटी निर्माण का निरक्षण किया तथा अधिकारियों को जिले में बनने वाले गढ़ कलेवा मर राज्य में सबसे अच्छा बने इस हेतु निर्देशित किया इस अवसर पर श्रीमतीं शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा,अवनिश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस बेमेतरा,टी आर जनार्दन,अविनाश तिवारी,प्रनिष चौबे, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस बेमेतरा,लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस बेमेतरा,मनोज शर्मा पार्षद,पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा,श्रीमतीं शशिप्रभा गायकवाड़ सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा,मिंटा नामदेव पार्षद,रामठाकुर पार्षद,रेहाना वाहिद रवानी पार्षद,रानी डेनिम सेन पार्षद,जया साहू पार्षद,अजित छाबड़ा,बिरेन्द्र साहू पार्षद,घनस्याम देवांगन पार्षद,लक्ष्मी लहरे पार्षद,सधेलाल बघेल पार्षद,अजय सेन,मुख्यनगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर,कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह,अनुविभागीय अधिकारी दलगंजन साय,उप अभियंता सचिन शर्मा, उप अभियंता राकेश वर्मा, उप अभियंता शर्मा,

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button