*हाई स्कूल ग्राम पंचायत परसवारा में सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत बाटे जाने वाली सायकल जर्जर स्थिति में होने के कारण स्कूली छात्रों ने लेने से मना किया
*हाई स्कूल ग्राम पंचायत परसवारा में सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत बाटे जाने वाली सायकल जर्जर स्थिति में होने के कारण स्कूली छात्रों ने लेने से मना किया
प्रदीप रजक
कल दिनांक 16 जून को स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों को सायकल वितरण करने के लिए स्कूल बुलाया गया था साथ मे छेत्रिय जनप्रतिनिधियों व पालको को भी बुलाया गया था।।परंतु सायकल वितरण के पूर्व ही छात्रों व पालको के द्वारा सायकल के जर्जर स्थिति को देखेते हुए सायकल लेने से मना कर दिया गया
वहाँ पर उपस्थित जनपद पंचायत प्रतिनिधि रवि चंद्रवंशी के द्वारा भी सायकल की स्थित का जायजा लिया गया जहाँ वास्तविक रूप से सायकल जर्जर स्थिति में मिले साथ ही सभी सायकलों के दोनों टायर पंचर मिला व सायकल रिंग बैंड था
वहा उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,पालको व छात्रों ने सरकार से मांग की है कि छात्रों को दी जाने वाली सायकल को बदलकर नए सायकल दिया जाए जिनसे की वह उपयोग करने लायक हो