कबीरधाम जिले में प्रदेश का पहला ईथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू
*कबीरधाम जिले में प्रदेश का पहला ईथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू*
*ईथेनॉल प्लांट के निवेश के लिए 34 कंपनियों ने दिखाई रूचि*
कवर्धा, 17 जून 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य शासन द्वारा कबीरधाम जिले के भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में पी.पी.पी. मॉडल से ईथेनॉल प्लांट की स्थापना के लिए निवेशक के चयन दो चरणों में (आर.एफ.क्यू. एवं आर.एफ.पी.) की प्रारंभिक कार्यवाही शुरू कर दी है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा सें संबद्ध गन्ना उत्पादक कृषकों के व्यापक हित में ईथेनॉल प्लांट की स्थापना की जा रही है। पी.पी.पी. मॉडल के लिए सबसे अधिक राशि की बोली लगाने वाले निवेशक को मापदंडो की पूर्ति करने पर चयनित किया जाएगा। आर.एफ.क्यूं. के लिए बिड जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों के आर्थिक संमृद्वि और खुशहाली के लिए कबीरधाम जिले में गन्ना से संबद्व ईथेनॉल प्लांट लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है।
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक श्री भूपेन्द्र कुमार ठाकुर ने बताया कि पहले चरण में आर.एफ.क्यूं (रिक्वेस्ट फॉर क्वालिफिकेशन) के लिए चार जून को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। 16 जून 2020 को चिप्स कार्यालय, रायपुर में प्री-बिड कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कान्फ्रेंस में 14 कम्पनियों के 25 प्रोप्राइटर, प्रतिनिधि स्वयं उपस्थित हुए और 20 कम्पनियों के प्रोप्राइटर, प्रतिनिधि विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाने की ओर से नियुक्त प्रोजेक्ट कन्सलटेंट ई एण्ड वाय एल.एल.पी. द्वारा प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियों का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रोजेक्ट में भाग लेने के लिए तकनीकि, वित्तीय मापदंड और ईथेनॉल निर्माण के लिए कच्चा माल (सी-हैवी मोलासेस, बी-हैवी मोलासेस, सुगर केन जूस) की उपलब्धता, बिड पैरामीटर, प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट, कनसेशन अवधि आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। सभी निवेशकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। निवेशकों की ओर से प्रस्तुत प्रश्नों के समाधानों का प्रकाशन 19 जून 2020 को चिप्स की वेबसाईट के माध्यम से किया जाएगा।
प्री-बिड कान्फ्रेंस में सहकारिता विभाग के पंजीयक श्री हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त पंजीयक श्री डी.पी. टावरी, सहायक पंजीयक श्री विकास खन्ना, भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा के प्रबंध संचालक श्री भूपेन्द्र ठाकुर, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री ओ.पी. बंजारे, छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट आफिसर सुमीत सरकार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे -9425569117/7580804100