Uncategorized

दिवाल लेखन कार्य से कर रहे है कोरोना योद्धाओं का हौसला बुलंद

दिवाल लेखन कार्य से कर रहे है कोरोना योद्धाओं का हौसला बुलंद

कुण्डा न्यूज -प्रदीप रजक
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (छ.ग.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के नेतृत्व में कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण रोकथाम के लिए अपने जान को जोखिम में डालकर दिन रात सेवा करने वाले डाक्टर स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस सुरक्षाकर्मी,

 

सफाईकर्मी, इन योद्धाओं के सम्मान मे नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा के द्वारा दिवाल पेंटिंग से सम्मान व आभार प्रगट कर कोरोन योद्धाओं का हौसला बढ़ाने एंव उनके प्रयासों के प्रसंशा कर आभार जताते हुए दिवाल पेंटिंग कार्य किया।यहा कार्य कबीरधाम जिले के चारों ब्लांक कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर लोहारा, पंडरिया ब्लाक मे नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा लगातार कोविड-19 के लिए जनहित मे कार्य किया जा रहा है। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पंडरिया ब्लाक के गुझेटा, कुण्डा, महका , खम्हरिया मे पुरुषोत्तम निर्मलकर व नागेन्द्र मोहले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के द्वारा दिवाल लेखन कार्य किया गया। जिसमें कोरोना योद्धाओं हमारे डाक्टर स्वास्थ्यकर्मी,पुलिस सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी इन योद्धाओं के सम्मान में नामांकित चित्र बनकर दिवाल पेंटिंग कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button