व्यापारियो का अभूतपूर्व निर्णय शाम 7 बजे बन्द होगा कवर्धा मार्केट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200617-WA0005.jpg)
व्यापारियो का अभूतपूर्व निर्णय शाम 7 बजे बन्द होगा कवर्धा मार्केट
कैट का प्रयास सफल – सभी ट्रेड की बनी एक राय
कंफ्डरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कवर्धा के सभी ट्रेड के प्रतिनिधियों के साथ समय प्रबन्धन को लेकर निर्णायक बैठक की ।
कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा ने बताया कि संक्रमण , स्वास्थ्य और परिवार को देखते हुए कवर्धा के अधिकतर व्यापारी समय निर्धारण की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए कैट ने सभी ट्रेड को अपना समय निर्धारित करने का आह्वान किया था इसी कड़ी में सबकी एक व्यवस्था बनाने के लिए कैट ने सभी ट्रेड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उनके विचारों को समझने की कोशिश की । सबके विचार जानने के बाद सभी ट्रेड के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एकमत से शाम 7 बजे दुकान बंद करने का निर्णय लिया है, साथ ही व्यवहारिक दृष्टि से होटल और स्ट्रीट फूड जैसी दुकानों को रात 9 बजे तक खोलने पर सहमति जताई है।
आकाश आहूजा ने सभी ट्रेड के इस एकमत निर्णय को अभूतपूर्व और सकारात्मक निर्णय करार दिया है। इस फैसले से सभी व्यापारी को शारीरिक और मानसिक लाभ मिलेगा ।
कैट के प्रदेश मंत्री दिनेश जैन ने कहा कि कवर्धा के सभी व्यापारी समय को लेकर एकमत होकर निर्णय लिए है ये सराहनीय कदम है । सराफा व्यापार से अतुल देशलहरा ने सभी व्यापारियों की समय को लेकर सकरात्मक विचारों के लिए खुशी जताई। चेम्बर के अध्यक्ष महावीर खाटेड ने सभी व्यापारियो को इस निर्णय को शतप्रतिशत पालन करने का आग्रह किया ।बर्तन संघ के अध्यक्ष निर्मल माहेश्वरी ने सभी व्यापारियो को एकजुट करने के लिए कैट की तारीफ की । अमित बरडिया ने सभी व्यापारियो को संगठन के साथ चलने और एकजुट रहने की अपील की। कपड़ा संघ के अध्यक्ष सन्तोष अग्रवाल ने इस निर्णय को कड़ाई से लागू करवाने की बात की ।
सोनू चांवला और विकास सेठिया ने कहा कि आज की बैठक को लेकर सभी व्यापारियों में उत्सुकता थी मगर फिजिकल डिस्टेंस के कारण सभी को बुलाना सम्भव नही हो पाया ।
बैठक में सोनू चांवला, विकास सेठिया, कमल आहूजा, दारा, रत्नेश लुनिया, सचिन जैन , त्रिलोक सिंह मुटरेजा, ने भी अपने विचार रखे।
कैट की इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश आहूजा, प्रदेश मंत्री दिनेश जैन, के अलावा सराफा व्यापार से महावीर खाटेड, अतुल देशलहरा, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार से त्रिलोक सिंह मुटरेजा, सुरजीत सिंह खुराना दारा, रत्नेश लुनिया, कुलजीत सिंह, गुरजीत खनूजा, हार्डवेयर से कुलवंत सिंह सलूजा, किराना व्यापार से राकेश दोषी, रूपेश सिंघई, रामेश्वर गुप्ता, कपड़ा व्यापार से संतोष अग्रवाल, सोनू चांवला, विकास सेठिया, मोबाइल व्यापार से सचिन जैन, फर्नीचर व्यापार से दलजीत पाहुजा, जूता चप्पल व्यापार से जितेश सलूजा, एजेंसी एसोसिएशन से गणेश गुप्ता, जनरल व्यापार से कमल आहूजा, संजय मित्तल, बर्तन व्यापार से निर्मल माहेश्वरी, मेडिकल संघ से अमित बरडिया एवं नवीन श्रीश्रीमाल, शत्रुहन गुप्ता, बल्लू राम सिन्हा उपस्थित रहे ।