छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

उडनदस्ता टीम की सतत निगरानी में है रिसाली निगम का कंटेन्टमेंट जोन

RISALI:-रिसाली निगम क्षेत्रों में छ: कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से निगम की उडऩदस्ता टीम एक्शन मोड में आ गई है। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर टीम द्वारा सभी छ: कंटेन्टमेंट जोन में सख्त निगरानी के साथ साथ लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति व दैनिक जरूरतों की विशेष ख्याल रख रही है।   मंगलवार को नेवई बस्ती तिरंगा चैाक व जलाराम चौक का सघन निरीक्षण कर तथा कंटेन्टमेंट जोन के रहवासियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। लोगों की मांग पर सुखा राशन के लिए समीप स्थित किराना दुकान को खुलवाया गया तथा पीने के पानी हेतु टैंकर उपलब्ध कराया गया। रहवासियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जलापूर्ति प्राप्त की गई। किराना व्यवसायी को भी मास्क पहनकर सुखा राशन विक्रय करने की हिदायत दी गई। निगम की उडनदस्ता टीम द्वारा कंटेन्टमेंट क्षेत्रों के अलावा नेवई, टंकी मरोदा, स्टेशन मरोदा व रिसाली क्षेत्र के सम्पूर्ण मार्केट एरिया का सघन निरीक्षण कर शासन के गाईड लाईन का पालन नहीं करने व बगैर मास्क के घुमते पाये जाने पर 13 सौ. रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। निरीक्षण के दौरान कंटेन्टमेंट जोन के नोडल अधिकारी व निगम के राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम के नेतृत्व में निगम कर्मचारी रमेश्वर निषादए कुषनलाल देशमुखए पुलिस विभाग से आनंद तिवारीए अनिल गायकवाड एवं खेमू साहू कोरोना वायरस के जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें है।

Related Articles

Back to top button