बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से अमरपूरी चेटूवा धाम में बनेगी सड़क
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयास से अमरपूरी चेटूवा धाम में बनेगी सड़क देव यादव
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 12 A से लगे हुए ग्राम किरितपुर से चेटुवा तक बनने वाली 07 किलो मीटर लम्बी 298.88 लाख रुपये लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना बनने वाली सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया ज्ञात हो कि चेटुवा में प्रतिवर्ष बाबा अमरदास के नाम पर मेला लगता है इस मार्ग के बन जाने से ग्रामीणजनों के साथ साथ दूर-दूर से
बाबा अमरदास के धाम आने वाले श्रद्धालुओं की आवागमन में सुविधा होगी इसे ध्यान में रखते हुये विधायक आशीष छाबड़ा के प्रयासों से स्वीकृत यह सड़क मार्ग बहुत जल्द ही आमजनता की आवागमन में सहायक सिद्ध होगा इस अवसर पर श्रीमती हीरा बाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पँचायत बेरला, रामखिलावन
साहू,रामकिसुन साहू,सिद्दिक खान सदस्य जनपद बेरला,महेन्द्र डेहरे सदस्य जनपद बेरला, डॉ.धनेश यादव सदस्य जनपद बेरला, गणेश साहू,जीवन गायकवाड़,लक्ष्मण साहू,महावीर साहू,कल्लू साहू,शेख शरीफ कुरैशी,नकुल साहू,कविलास साहू, रामकुमार साहू,अनिल साहू,प्रमोद साहू उपस्थित रहे