महाविद्यालय करंजी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन, लगाई गई उपकरणों की प्रदर्शनी
कोंडागांव । शासकीय उच्चतर महाविद्यालय करंजी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया । कार्यक्रम संयोजक टी. एकंट राव ने इस दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को भारत के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन द्वारा रमन इफेक्ट की खोज कर भारत का नाम विश्व पटल पर स्वर्णिम अक्षरों से लिखने के लिए मनाया जाता है । प्राचार्य भूपेश्वरी ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान में रुचि लेकर अपने दैनिक जीवन को विज्ञान के साथ जोड़ने की बात कही, शिक्षक लंबोदर पांडे ने कहा कि हर तथ्य में विज्ञान है बिना विज्ञान के यह दुनिया अधूरी है इसलिए हमें इन नियमों को सरलता से समझने की जरूरत है ।
इस अवसर पर संस्था परिसर में विज्ञान उपकरणों की एक प्रदर्शनी लगाई गई कार्यक्रम संयोजक टी. एकंट राव ने कहा कि विज्ञान के उपकरणों को हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी स्तर के छात्र छात्राएं तो पहचानते हैं समझते हैं परंतु विशेषकर मिडिल स्तर के बच्चों का इन विज्ञान के उपकरणों से भलीभांति परिचय नहीं हो पाता । किताबों में दिए गए चित्रों में यह बच्चे इन उपकरणों को चित्रों के रूप में ही देख पाते हैं पर वास्तव में ना इन्हें देख पाते हैं ना छु पाते हैं, ऐसे में इस प्रदर्शनी में यह बच्चे शामिल होकर बहुत उत्साहित नजर आए ।
विज्ञान उपकरणों की इस प्रदर्शनी में संस्था के शिक्षक विनोद कश्यप तथा सुधा सोम ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रदर्शित उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य भूपेश्वरी ठाकुर, लंबोदर पांडे, टि. एकंट राव, सुरेंद्र पटेल, रमन ठाकुर, सुधा सोम, विनोद कश्यप, शैलेश साहु, टी आर नेताम, रेणुका किशोर, वत्सला नाग आदि उपस्थित थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008