कश्यप परिवार के खिलाफ विधायक के बयान पर बस्तर भाजपा लगातार आक्रामक
कश्यप परिवार के खिलाफ विधायक के बयान पर बस्तर भाजपा लगातार आक्रामक
भानपुरी/बस्तर -कुछ दिन पूर्व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप नें एक न्यूज चैनल पर कार्यक्रम में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप पर अपने कार्यकाल में विकास नहीं करने का आरोप लगाया था ।विधायक चंदन कश्यप नें कहा था कि पूर्व मंत्री एवं सांसद ने ना क्षेत्र का विकास किया ना बस्तर का, जिस पर भाजपा के नेता लगातार विधायक चंदन कश्यप के बयान का जवाब दे रहे हैं एवं उन पर आक्रामक रूख अपनाये हुये हैं।विधायक चंदन कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुये अब भाजपा जिला बस्तर महामंत्री रूपसिंह मंडावी ने उनके बयान की आलोचना की है और कहा कि यह विधायक जी एवं कांग्रेस की ओछी राजनीति है।
जिला महामंत्री रूपसिंह मंडावी ने कहा कि बस्तर की सही पहचान देश दुनिया में स्व.बलीराम कश्यप दादा के राजनीति में आने के बाद ही मिली है जिसे आज भी उनके परणोंपरांत उनके पुत्र दिनेश कश्यप और केदार कश्यप नें बरकरार रखा है।
कश्यप बंधुओं ने जितना विकास और कार्य किये हैं कांग्रेस उसके बारे कभी सोच भी नहीं सकती ।जहां पैदल चलना मुश्किल था वहां आज पक्की सड़क बनी है ,हर दो तीन किमी.में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र है।कोसारटेडा बांध से आज सैकड़ों गांवो के हजारों किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल रही है।जहां कांग्रेस राज में कभी ग्रामीण नदी नालों के पानी पीते थे आज उसी बांध के फिल्टर हुये स्वच्छ जल पी रहे हैं ।बस्तर जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज जैसे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा कश्यप परिवार की सोच और देन है।
महामंत्री मंडावी ने कहा कि पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कभी भी दलगत राजनीति नहीं कि ना कभी विकास कार्य में पार्टीवाद देखा ।केदार कश्यप ने विपक्ष के लोगों के कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा किया है इसलिए भाजपा के साथ ही अन्य पार्टी के नेता-कार्यकर्ता भी केदार कश्यप का सम्मान करते हैं परंतु विधायक चंदन कश्यप अपनी नाकामी को छुपाने के लिये पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप पर अनर्गल बयान दे रहे हैं।
रूपसिंह मंडावी ने कहा कि वर्तमान विधायक जी शायद भूल रहे हैं कि जब उनके छोटे भाई दिल्ली में पढ़ाई करते थे तब स्व.बलिराम कश्यप जी सांसद थे और अपने आवास पर वर्तमान विधायक के भाई को साथ रखकर पढ़ाई में सहयोग किया ताकि बस्तर के आदिवासी छात्र अच्छे मुकाम तक पहुंचे,ये स्व.बलिराम कश्यप की दूरगामी सोच थी।आज विधायक चंदन कश्यप जो गांव गांव जाकर पुल -पुलिया,स्कूल और अन्य भवन का उद्घाटन कर रहे हैं वो पूर्व मंत्री केदार कश्यप और भाजपा के कार्यकाल का है।
मंडावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने किसानों को धोखा दिया है 2500 रू में धान खरीदी का घोषणापत्र बनाकर आज केन्द्र सरकार के द्वारा दी जा रही राशि को देकर झूठी वाहवाही लेना चाह रही है,टोकन देकर धान तक नहीं खरीदी कांग्रेस पार्टी ने ।
जिला महामंत्री रूपसिंह मंडावी ने विधायक चंदन कश्यप को चुनौती देते हुये कहा कि वे अपने दो साल के कार्यकाल में अपने द्वारा करवाये गये कोई भी दो बड़े काम बतायें जो उन्होंने अपने क्षेत्र में किया हो,वे अभी अभी राजनीति में आये हैं और छोटी मुंह बड़ी बात कर रहे हैं।