
बोड़ला:-
नगर पंचायत बोड़ला के द्वारा नगर के सभी दुकान के सामने अतिक्रमण को हटाया जा रहा है एवं नाली सफ़ाई का कार्य किया जा रहा है मगर नाली साफ करते समय कुछ दुकानों का जो बोर्ड लगा हुआ था उसे तोड़ दिया गया न कोई जानकारी के दुकान के समाने रखे बोर्ड को तोड़ दिया है जिसमें दुकान मालिक आक्रोश में है छाया इलेक्ट्रॉनिक दुकान के दुकानदार शिवम केशरवानी ने बताया कि न कोई सूचना के दुकान के सामने रखे बोर्ड तोड़ दिया गया है
औऱ वही बताया कि हमारे दुकान के आगे वाला लाइन और जनपद के सामने की दुकान है इनका अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जा रहा है
इनका नाली क्यों साफ नहीं किया जा रहा है
मैं नगर पंचायत के सीएमओ सर को
बताना चाहता हूं की सभी दुकानों का अतिक्रमण हटाया जाए सभी दुकानों के सामने की नाली की सफाई हो क्योंकि नियम सभी के लिए होना चाहिए (शिवम केशरवानी दुकानदार बोड़ला)