देश दुनिया

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 10वें दिन आई तेजी, हुआ साल में सबसे महंगा, जानिए नए रेट्स-Petrol Rate in India Petrol Price Today 16 June 2020 Petrol up 47 Paise and Diesel surge 57 paise Know New rates | business – News in Hindi

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में 10वें दिन आई तेजी, हुआ साल में सबसे महंगा, जानिए नए रेट्स

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 76.73 रुपये प्रति लीटर है.

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Petrol Price Today) के दाम 47 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 57 पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. 10 दिनों में पेट्रोल 5.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5.80 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

नई दिल्ली. देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) ने लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों को बढ़ा दिया है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 76.73 रुपए प्रति लीटर हो गया, जो सोमवार को 76.26 रुपए प्रति लीटर था. वहीं डीजल का दाम 75.19 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 74.62 पए प्रति लीटर था. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दिए गए रेट्स के मुताबिक, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल (Petrol Price Today) के दाम 47  पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 57  पैसे प्रति लीटर बढ़ी है. 10 दिनों में पेट्रोल 5.47  रुपए प्रति लीटर और डीजल 5.80 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम (Petrol Diesel Price on 16th June 2020)-

दिल्ली
एक लीटर पेट्रोल के दाम 76.73 रुपएएक लीटर डीज़ल के दाम 75.19 रुपए

मुंबई
एक लीटर पेट्रोल के दाम 83.62 रुपए
एक लीटर डीज़ल के दाम 7.75 रुपए

कोलकाता

एक लीटर पेट्रोल के दाम 78.55 रुपए
एक लीटर डीज़ल के दाम 70.84 रुपए

चेन्नई
एक लीटर पेट्रोल के दाम 80.37 रुपए
एक लीटर डीज़ल के दाम 73.17 रुपए

10 दिन में पेट्रोल-डीज़ल 5 रुपये से ज्यादा हुआ महंगा-तेल कंपनियों ने 7 जून से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करना शुरू किया. इसके बाद के 10 दिन में अब तक पेट्रोल की कीमतों में 5.47 रुपये, जबकि डीजल के दाम में 5.80 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. हालांकि, उम्‍मीद की जा रही है कि अगले दो हफ्तों में बढ़ोतरी के साथ ही 60 पैसे प्रति लीटर की राहत भी दी जा सकती है. तेल मंत्रालय के के मुताबिक, मई में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही, जो अप्रैल के मुकाबले 47.4 फीसदी ज्यादा है.

क्यों महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीज़ल

बाजार के जानकारों का कहना है कि मार्च में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में 3 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया था. इसके बाद भी तेल कंपनियों ने कीमतों में टैक्स नहीं बढ़ाया. इसीलिए अब वो पेट्रोल पर रोजाना दाम बढ़ा रही हैं.

इसके अलावा लॉकडाउन में ढील के बाद अचानक पेट्रोल और डीजल की डिमांड बढ़ी है. रुपये में गिरावट से भी तेल कंपनियों की चिंता बढ़ी है. लॉकडाउन के बीच तेल कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा था. अब वे इसकी भरपाई करना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें-बड़ा झटका! केंद्रीय कर्मियों को वेतनवृद्धि के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार



First published: June 16, 2020, 7:56 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button