छत्तीसगढ़
अब मदिरा दुकाने खुलेंगी प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक
15 जून, 2020/सबका संदेश
कोण्डागांव। कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ वाणिज्यि कर (आबकारी) विभाग द्वारा जारी नये निर्देष के अनुरूप मदिरा दुकाने के संचालन का समय भीड़ को नियंत्रण करने के उद्देष्य से मदिरालयों मे प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक दुकानो को संचालित करने के निर्देष जारी किये गये है। इस क्रम मे अब कोण्डागांव जिले मे छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेषन लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त देषी/विदेषी मदिरा दुकाने का खुलने एवं बंद होने का समय प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित कर दिया गया है।