छत्तीसगढ़
खपरीडीह, बनारी, खोखरा, जेठा, नवागढ़ कंटेनमेंट जोन से मुक्त
खपरीडीह, बनारी, खोखरा, जेठा, नवागढ़ कंटेनमेंट जोन से मुक्त
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
जांजगीर-चांपा 15 जून 2020/ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस पाए जाने पर तहसील चांपा के ग्राम खपरीडीह, जांजगीर तहसील के ग्राम बनारी, खोखरा, सक्ती तहसील के ग्राम जेठा और नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने इन क्वारंटीन केंद्रों में संक्रमित व्यक्ति के अतिरिक्त रह रहे व्यक्तियों की जांच के बाद क्वारंटीन केंद्र से मुक्त किए जाने एवं पिछले 21 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित नहीं होने पर तथा 28 दिवस पूर्ण होने के पश्चात प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जनसाधारण को संभावित किसी असुविधा के निवारण के लिए को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है।