लोहंडीगुड़ा ब्लॉक की ग्राम घुमरकोटा मे बनेगा सड़क निर्माण मारडूम

जगदलपुर राजा ध्रुव लोहंडीगुड़ा ब्लॉक की ग्राम घुमरकोटा मे बनेगा सड़क निर्माण मारडूम के घाटी के नीचे मे बसे ग्राम घुमरकोटा तक पहुंचने के लिए मार्ग नहीं होने से बिजली पानी और शासन के अन्य योजना पहुंच नहीं पा रहा था उक्त गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बस्तर सांसद दीपक बेंज ने खनिज न्यास मद से घाट कटिंग व सड़क उन्नयन कार्य हेतु राशि 25 लाख रुपए स्वीकृत की गई जिसका आज घूमरकोटा मे पहुंच सांसद दीपक बेंज व चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम के द्वारा भूमि पूजन कर ग्रामीणों को सड़क की सौगत देते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अंतिम व्यक्ति तक विकास का संकल्प है सड़क बनाने से निश्चित रूप से उक्त गांव मे विकास होगा इस दौरान जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप जिला पंचायत सदस्य मालती मौर्य जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश बेंज केदार ढेक दुर्जी सुको मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे