CBI ने फर्जी हैंड सैनिटाइजर बेचने और ऑनलाइन पेमेंट घोटाला करने वाले गिरोह से किया सतर्क | CBI issues alert for online adavance payment scams and use of methanol hand sanitizers gang | nation – News in Hindi
जहरीला सैनिटाइजर बेच रहे हैं गिरोह.
सीबीआई (CBI) ने राज्यों की पुलिस को सतर्क किया है कि कई गिरोह काफी जहरीले मेथानॉल के प्रयोग से बने हैंड सैनिटाइजर बेच रहे हैं
अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को सतर्क किया कि गिरोह को लेकर सतर्क रहें जो इस तरीके से तुरंत धनोपार्जन में लगे हुए हैं.
Central Bureau of Investigation issues alert to all State/UT Police Agencies based on the inputs received from Interpol relating to online advance payment scams and use of methanol for counterfeiting hand sanitizers. pic.twitter.com/ka2Fl9QM0N
— ANI (@ANI) June 15, 2020
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि कुछ अपराधी पीपीई किट और कोविड-19 से जुड़े उपकरणों के निर्माता के प्रतिनिधि बनकर अस्पतालों और स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. इस तरह के सामान की कमी का लाभ उठाते हुए वे अधिकारियों और अस्पतालों से ऑनलाइन अग्रिम भुगतान हासिल कर लेते हैं लेकिन पैसे लेने के बाद वे सामान की आपर्ति नहीं करते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि इंटरपोल ने जानकारी दी है कि मेथानॉल का इस्तेमाल कर फर्जी हैंड सेनिटाइजर बनाया जा रहा है. मेथानॉल काफी विषैला पदार्थ होता है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जहरीले हैंड सेनिटाइजर के इस्तेमाल के बारे में दूसरे देशों से भी सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मेथानॉल काफी विषैला हो सकते हैं और मानव शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.’’
यह भी पढ़ें: