मां और बहन की मौत, अब बेटा भी नहीं रहा, जानिए सुशांत सिंह राजपूत के परिवार में कौन-कौन हैं?-who all are there in sushant Singh Rajputs family | nation – News in Hindi
(Sushant Singh Rajput Suicide: पटना में स्कूलिंग, दिल्ली में कॉलेज और फिर मुंबई में करियर. आईए एक नजर डालते हैं कि सुशांत के परिवार में कौन-कौन हैं.
(Sushant Singh Rajput Suicide: पटना में स्कूलिंग, दिल्ली में कॉलेज और फिर मुंबई में करियर. आईए एक नजर डालते हैं कि सुशांत के परिवार में कौन-कौन हैं.
>> सुशांत की मां: कहा जाता है कि वो अपने मां के बेहद करीब थे. 18 साल पहले यानी साल 2002 में उनकी मां की मौत हो गई थी. मां के जाने के बाद उनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. दिल्ली के मुखर्जी नगर में सारे लोग रहते थे. सुशांत सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपने मां के नाम ही पोस्ट लिखी थी.
>> सुशांत के पिता: सुशांत के पिता एक सरकारी अफसर रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद वो एक बार फिर से पटना के राजीव नगर में रहने लगे. यहां इस घर में वो अकेले रहते थे.
>> सुशांत के भाई-बहन: शुशांत सिंह राजपूत की पांच बहन थी. लेकिन एक बहन की मौत कुएं में गिरने से हो गई. उस वक्त उसकी उम्र सिर्फ 12 साल थी. वो पांच बहनों का इकलौता भाई था.>> सुशांत की बड़ी बहन: उनके बड़ी बहन की शादी बड़े पुलिस ऑफिसर से हुई है. सुशांत के जीजा ओपी सिंह हरियाणा कैडर के आईपीएस हैं.एडीजीपी ओपी सिंह इस समय मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात हैं. साल 1995 में बिहार के जमुई के नुमर गांव में आईपीएस ओमप्रकाश सिंह के साथ सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन की शादी हुई. सुशांत सिंह राजपूत छुट्टी के दिनों में नुमर गांव भी जाते थे.
>> बड़ी बहन नीतू सिंह: रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह की जब से तबीयत खराब हुई, तभी से उनकी बहन नीतू उनकी देखभाल के लिए मुंबई में ही रहती हैं. रविवार को सबसे पहले वहीं उनके घर पहुंची थी.
>>सुशांत की बाकी बहनें: सुशांत सिंह की एक बहन श्वेता सिंह विदेश में रहती है. जबकि प्रियंका सिंह देश में ही रहती है.
ये भी पढ़ें:
Sushant Singh Rajput के सुसाइड ने मेरी आत्मा को ठंडा कर निचोड़ दिया है: अनुपम
बांद्रा पहुंचा सुशांत सिंह का परिवार, मुंबई में आज होगा अंतिम संस्कार
First published: June 15, 2020, 9:37 AM IST