केंद्र का दिल्ली सरकार को निर्देश- कोविड टेस्ट रिपोर्ट के बिना परिजनों को सौंपें शव । Delhi government has asked to give dead bodies to their families without Covid-19 Test Result | nation – News in Hindi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की फाइल फोटो
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बैठक में दिल्ली (Delhi) में COVID-19 के वर्तमान और उभरते परिदृश्य पर चर्चा के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को इससे निपटने के लिए कई उपायों की घोषणा की थी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बैठक में दिल्ली (Delhi) में COVID-19 के वर्तमान और उभरते परिदृश्य पर चर्चा के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने रविवार को इससे निपटने के लिए कई उपायों की घोषणा की थी. राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में इस बीमारी पर काबू पाए जाने के लिये उठाये जाने वाले कदमों में अगले 6 दिनों में जांच को तीन गुना बढ़ाया जाना भी शामिल है. इसके अलावा 500 परिवर्तित रेल कोचों, 8,000 बेड और शामिल करने और निजी अस्पतालों में कम दरों पर 60% कोरोना वायरस बेड (Coronavirus Bed) उपलब्ध कराना शामिल हैं.
In a letter issued by #DGHS to #Delhi Govt, guidelines on handing over of #dead bodies of suspect #COVID19 cases to relatives for #cremation have been relaxed to ensure that families do not need to wait until the result of lab report@LtGovDelhi @MoHFW_INDIA @PMOIndia @BJP4Delhi pic.twitter.com/douArbG7j6
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 14, 2020
महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक, राजधानी में शनिवार को 2,134 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 38,958 हो गई है जबकि मौत के 57 नए मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,271 हो गया है. यह दूसरा दिन है जब एक ही दिन में संक्रमण के 2000 से अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले, शुक्रवार को 2,137 मामले सामने आए थे. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के लिहाज से महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु के बाद देश में दिल्ली तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोविड-19 पर लगाम लगाने के लिए अमित शाह ने लिए बड़े फैसले, यहां पढ़े
First published: June 14, 2020, 9:42 PM IST