देश दुनिया

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, मौत का आंकड़ा 9,000 के पार | Record increase in cases of corona virus infection death toll 9000 crosses | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई, जिनमें से 311 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 9,195 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने यह जानकारी दी.

यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश बन गया है. मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,49,348 लोग संक्रमित हैं, वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है.

देश में संक्रमण के कुल 3,20,922 मामले
देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,20,922 हो गए हैं जिनमें से 9,195 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों की दर 50.60 फीसदी है जो कि संक्रमित लोगों की तुलना में अधिक है. संक्रमण से मरने वाले 311 लोगों में से 113 लोग महाराष्ट्र से ,57 दिल्ली से, गजुरात से 33 और तमिलनाडु से 30 लोग शामिल हैं.जानें किस राज्‍य में कोरोना से कितनी मौतें

उत्तर प्रदेश में 20 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में दस, हरियाणा और तेलंगाना में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात और बिहार में तीन लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर ,कर्नाटक ,पंजाब, उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से कुल 9,195 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,830 लोगों की, गुजरात में 1,448 लोगों की और दिल्ली में 1,271 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

पश्चिम बंगाल में 463 ,मध्य प्रदेश में 447 ,तमिलनाडु में 397 और उत्तर प्रदेश में 385 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान में 282, तेलंगाना में 182, आंध्र प्रदेश में 82 ,कर्नाटक में 81, हरियाणा में 78, पंजाब में 65, जम्मू कश्मीर में 55 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 23 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. ओडिशा में अब तक 10 , झारखंड और असम में आठ-आठ, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ में पांच, पुडुचेरी में दो, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक एक मरीज की मौत हुई है.

किस राज्‍य में कोरोना के कितने केस
संक्रमण के सर्वाधिक 1,04,568 मामले महाराष्ट्र में है. तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 42,687, दिल्ली में 38,958 , गुजरात में 23,038 , उत्तर प्रदेश में 13,118, राजस्थान में 12,401, पश्चिम बंगाल में 10,698 और मध्य प्रदेश में 10,641 मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में 6,824, हरियाणा में 6,749, बिहार में 6,290, आंध्र प्रदेश में 5,965, जम्मू-कश्मीर में 4,878, तेलंगाना में 4,737, ओडिशा में 3,723 और असम में 3,718 मामले सामने आए हैं. पंजाब में 3,063, केरल में 2,407, उत्तराखंड में 1,785 और झारखंड में 1,711 मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में 1,512, त्रिपुरा में 1,046, गोवा में 523, हिमाचल प्रदेश में 502, मणिपुर में 449, लद्दाख में 437 और चंडीगढ़ में 345 मामले हैं. पुडुचेरी में 176, नगालैंड में 163, मिजोरम में 107, अरूणाचल प्रदेश में 87, सिक्किम में 63 , मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं. दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 35 मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.’



Source link

Related Articles

Back to top button