छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शासकीय कन्या महाविद्यालय में ऑनलाईन शिक्षण पर हुआ कार्यशाला

DURG:-शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तार महाविद्यालय दुर्ग में ऑनलाईन शिक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में शिक्षण संस्थाएं काफी प्रभावित हुई है। नियमित पाठ्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाऊन के समय उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्नातकोत्तार कक्षाओं के पाठ्यक्रम ऑनलाईन माध्यम से पूर्ण किए गए। प्राध्यापकों  ने घर से ही विडियों लेक्चर तैयार कर पोर्टल एवं वेबसाईट में अपलोड किए है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि ऑनलाईन मे  शिक्षकों को भी कई तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं बातों को फोकस करते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया। विषय-विशेषज्ञ प्रों विकास पंचाक्षरी ने पावर प्वाईन्ट के जरिए ऑनलाईन शिक्षण की बारिकियां  बतलाई।

उन्होंने विडियों को लेकर तैयार करने के विभिन्न प्रकारों का सविस्तार वर्णन करते हुए बताया कि वीडियो लेक्चर को  कैसे जीवतं और रूचिकर बनाया जावे। विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री असानी से एवं रूचिपूर्ण ढंग से समझा सकें इसके लिए कौन-कौन से टूल्स का हम उपयोग करेगे । विभिन्न एप्प के माध्यम से लाक्टुर की रिकार्डि के ढंग एवं बेहतर प्रस्तुतीकरण को असानी से समझाया।

Related Articles

Back to top button