ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी ने निर्धन बालिका के विवाह के दायित्व का किया निर्वाहन
BHILAI:-ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी भिलाई द्वारा निर्धन बालिका के विवाह के दायित्व का निर्वाहन किया । दिनेश पटेल अध्यक्ष भिलाई के नेतृत्व में बालिका का विवाह उत्साहमय वातावरण में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शासन से अनुमति पश्चात रूआबांधा बस्ती में कल संपन्न कराया । इस आयोजन में वार्ड के पार्षद राजेंद्र रजक कौमी एकता की भिलाई कार्यकारी अध्यक्ष ललिता साहू ने आयोजन की जिम्मेदारी संभालते हुए संपूर्ण विधि विधान के अनुरूप विवाह को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई ।
इस अवसर पर ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानचंद प्रभारी महामंत्री अमीर अहमद जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू , जिला महामंत्री नीलेश चौबे पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री चवन साहू , सुनील चौधरी ने विवाह स्थल पर पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। उनके सुखमय दांपत्य की कामना की एवं कौमी एकता के सक्रिय साथियों की कार्य शैली की प्रशंसा की । आयोजन में बराती पक्ष के सदस्य महासमुंद से भिलाई आए थे जिनके रुकने एवं सभी आवश्यक व्यवस्था राजेंद्र रजक के माध्यम से बस्ती की गई। दिनेश पटेल ने बताया कि बस्ती में वर-वधू पक्ष से 25 – 25 लोगों के शामिल हुए। संस्था के सदस्यों के द्वारा हर संभव प्रयास कर गृहस्थ जीवन की सभी आवश्यक सामग्रियां विवाह के अवसर पर बालिका को प्रदान की ।संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस चोपड़ा , मुकेश शाह रायपुर सहित छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन , प्रदेश महामंत्री अमीर अहमद ,ने भिलाई के सदस्यों सर्व श्री अमनदीप सोढी, राजेश साहू ,चंद्रकांत कोरे, अश्विनी साहू ,सुबोध देव, पेनुक नेताम, अमर दास मानिकपुरी, रमेश श्विवंशी, श्रीमती कामता शर्मा, कुंजेश्वरी साहू, आरती जैन, शकुन यादव , जया लक्ष्मी ,सुनीता मुरकुटे, मौसमी टंडन द्वारा किए जा रहे हैं इस कार्य के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहां है की एक बालिका के दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने एवं सामाजिक दायित्व निर्वाह की दिशा में भिलाई के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा कार्य न केवल अनुकरणीय अपितु राजनीति को एक नई दिशा देने का अभिनव प्रयास है। अध्यक्ष दिनेश पटेल ने विवाह कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है और बालिका के खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना की है ।