दुर्ग महापौर ने 1 लाख 39 हजार रूपये के लाभ का किया बजट पेश
पांच मार्च को होगी बजट पर चर्चा
दुर्ग को देश का रोल मॉडल का रूप देने रखा गया है बजट में प्रमुख प्रस्ताव
दुर्र्ग ! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा शुक्रवार को आदित्य नगर के कुशाभाऊ ठाकरे मंगल भवन में प्रारंभ हुई स्थगित बजट बैठक में सभापति राजकुमार नारायणी की अनुमति से नगर निगम की आगामी वित्तीय वर्ष 2019-20 की बजट को प्रस्तुत की। प्र्रस्तुत बजट 4 अरब 03 करोड़ 57 लाख, 94 हजार 4 सौ 39 रुपये का बजट पेश किया। जिसमें 1 लाख 39 हजार 7 सौ 39 रुपये लाभ का बजट दर्शाया गया है। स्थगित बजट बैठक में महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, सभापति राजकुमार नारायणी, आयुक्त सुनील अग्रहरि, महापौर परिषद के सदस्य वित्त प्रभारी प्रवीर मोहन पिंटू, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, पूर्व महापौर व वरिष्ठ पार्षद आर0एन0वर्मा सहित समस्त पार्षदगण, एवं निगम के समस्त विभागीय अधिकारीगण अधिक संख्या में उपस्थित थे।
प्रस्तुत बजट में महापौर ने बताया महाराष्ट्र पुणे की पिपरी के चिचोड़ नगर निगम के समान देश का रोल मॉडल नगर निगम के रुप में किये जाने का प्रस्ताव इस बजट में रखा गया है। इस परिपेक्ष्य में दुर्ग शहर का पूरे प्रदेश में ही नहीं समूचे देश में अलग पहचान के लिए एक मॉडल सिटी के रुप में विकसित करने कल कल्पना की है। जिसमें शहर की सभी प्रमुख स्थानों पर व्यवस्थित पार्किंग, आवागमन की बेहतर व्यवस्था, शहर के चारो ओर सुव्यवस्थित मार्केट, शहर पूरी तरह से आत्म निर्भर हो एैसा कॉन्सेप्ट तैयार करने का निणर्य लिया गया है।
महापौर ने कहा नगर का बजट विकास का दर्पण होता है यह जनता की अपेक्षाओं और उम्मीदों का खाका रोडमैप है। यह हमारी परिषद का अंतिम बजट बैठक है इस बजट में मूलभूत नागरिक सुविधाओं के अतिरिक्त मानवीय पहलुओं को विस्तार व सुविधा का ध्यान रखा है। इस बजट में पूर्व राज्य के पूर्ववर्तीय सरकार को भी याद करना चाहती हूॅ जिसके मुखिया मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह एवं उनके मंत्री मडल के सभी सदस्यों तथा नगरीय प्रशासन मंत्री मान0 अमर अगग्रवाल जी का भरपूर आर्शीवाद इस निकाय को प्राप्त हुआ है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की बेटियों को सम्मान देते हुये निरंतन उत्थान व उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाने विभिन्न योजनाओं को संचालित किया है उनकी भावनाओं को प्रेरणा स्वरुप लेते हुये दुर्ग शहर की बेटियों के विवाह पर नगर निगम की ओर से नि:शुल्क पानी टैंकर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव इस बजट बैठक में लिया है ताकि उन बेटियों के विवाह की बेला पर हमारा परिषद नगर निगम दुर्ग सहभागी बन सके।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी के आर्शीवाद से अमृत मिशन योजना के तहत् लगभग 1 सौ 46 करोड़ रुपये से शहर में पेयजल शहर के प्रत्येक गलियों में प्रत्येक घरों तक पीने का पानी पहुॅचाने का लक्ष्य रखा है जिसमें 447 किलोमीटर की दूरी तक पाइप लाईन बिछायी जा रही है। चुनाव के दौरान शहर की जनता का आर्शीवाद मिला था जिसे ध्यान में रखते हुये हम झोपड़ी नहीं पक्के मकान देगें की घोषणा को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरा कर रहे हैं। 600 से अधिक कच्चे मकान व झोपडिय़ों को मोर मकान-मोर जमीन योजना के तहत् प्रति हितग्राही को 2.28 लाख रुपये का अनुदान राशि उपलब्ध कराया जा रहा है। ठीक इसी प्रकार बोरसी, पाटिया, पुलगांव क्षेत्र में लगभग 1000 मकानों में पहले चरण में 402 आवास सबके लिए आवास मिशन के तहत् आवासहीन परिवारों को सर्व सुविधा युक्त पक्के घर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही आवासहीन लोगों के लिए जमीन की तलाश जारी है जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् ऋण मध्यम वर्गीय परिवारों को सब्सिडी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारा अभिप्राय है कि शहर के लोग देश की राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जो हमारी आन-बान व शान का प्रतीक है इसे अक्षुण्य बनाये रखने हमारी परिषद ने राष्ट्रीय ध्वज प्लेटफार्म निर्माण का प्रावधान किया है ताकि शहर के लोग केवल स्वतंत्रता दिवस/ गणतंत्रा दिवस में ही उस तिरंगे को सलामी न कर प्रतिदिन उसका अभिवादन कर सकें। बजट में महापौर श्रीमती चंद्राकर ने बरसात के समय बाढ़ का सबब बनने वाले सिकोला नाला, शंकर नाला के सुदृढीकरण कार्य के लिए बजट में प्रावधान किया है। जिसका शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जावेगा। शहर का विस्तार निरंतर जारी है इसे ध्यान में रखते हुये उद्यान की आवश्यकता को पूरा करने हमने 81.61 लाख की लागत से पद्नाभपुर एमआईजी मार्केट के पीछे गार्डन निर्माण को पूर्ण किया जा रहा है। इसके अलावा जवाहर नगर, पोटियाकला, महावीर कालोनी, कातुलबोर्ड में सर्वसुविधा युक्त गार्डन निर्माण का प्रस्ताव लाया गया है।
हमारा प्रदेश गौवंशो का प्रदेश है यहॉ के लोगों का जीवन यापन इसके बगैर नहीं हो पाता है इसके लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान0 भूपेश बघेल जी द्वारा गरवा-नरवा-घुरवा और गौठान के उत्थान का संकल्प लियसा है इस संकल्प को हम शहर में भी गौठान का निर्माण गाय-गोबरों से होने वाली परेशानियों से शहर वासियों को निजात दिलाने का प्रस्ताव लाया है। शहर के के लोगों को पिकनिक व पर्यटक स्थल की सुविधा प्रदान करने शिवनाथ नदी के तट पर 1.00 करोड रुपये से शिवनाथ रिव्हर फ्रन्ट एवं लक्ष्मण झूला वाटर स्पोटर्स व नौका विहार को प्रावधानित किया है। इसके साथ ही शहर वासियों को मानव जीवन के अंतिम यात्रा के लिए इस वर्ष शहर के आउटर क्षेत्रों में मुक्तिधाम निर्माण के लिए विशेष प्रावधान किया है । इस तरह से यह बजट शहर की जनता को उनके आकाक्षंाओं के अनुरुप मूलभूत सुविधाएॅ, सडक़, पानी, शुद्ध पर्यावरण, सडक़ बिजली, समुचित एवं सुलभ रुप से प्राप्त हो सके इस दिशा में ईमानदार प्रयास किया है।
सभापति राजकुमार नारायणी द्वारा महापौर श्रीमती चंद्राकर द्वारा बजट प्रस्तुत उपरान्त दिनांक 5 मार्च 2019 को अपरान्ह 12.00 बजे प्रस्तुत बजट पर चर्चा की घोषणा किया गया। बैठक में पुलवामा में शहीद हुये जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई वहीं वीर जांबाज अभिनंदन द्वारा देश के दुश्मन के प्रति अपनी वीरता का प्रदर्शन करने वाले सपूत की वापसी पर उसका अभिनंदन कर उसका आभार व्यक्त किये।