दुर्ग निगम के आयुक्त अग्रहरि राष्ट्रपति के हाथों 6 को होंगे सम्मानित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कवर्धा निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिलाने का मिल रहा ईनाम
दुर्ग। मंजिलें उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से ही उड़ान होती है, उक्त पंक्तियॉ हमारे नगर निगम दुर्ग के नवागत आयुक्त सुनील अग्रहरि पर चरितार्थ होती है। श्री अग्रहरि कवर्धा से स्थानांतरित होकर 18 फरवरी को दुर्ग नगर निगम के 13 वें आयुक्त के रुप में पदभार ग्रहण किये हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगर पालिका कवर्धा को नामांकित किया गया है। 6 मार्च 2019 को विज्ञान भवन मौलाना आजाद रोड नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा श्री अग्रहरि को सम्मानित किया जावेगा। श्री अग्रहरि का यह सम्मान अक्षय ऊर्जा आवार्ड, ओडिएफ, स्टार रेटिंग, स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के कार्य में भारत सरकार के निर्धारित मापदण्डों पर खरा उतरने पर किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम दुर्ग के नवागत आयुक्त सुनील अग्रहरि वर्ष अप्रैल 1995 में नगर निगम में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर अस्थायी रुप से अपनी सेवा प्रारंभ करने वाले अधिकारी हैं वे 13 वर्ष बाद सहा0जनसंपर्क अधिकारी के पर नियमित हुये ।
वर्ष 2016 में नगर पंचायत अर्जुन्दा में रहते हुये इनके मार्गदर्शन में अर्जुन्दा नगर पंचायत को के्रडा से अक्षय ऊर्जा दक्षता के प्रोजेक्ट के लिए मेरिट आवार्ड, नगर पंचायत अर्जुन्दा में राजस्व वसूली का लक्ष्य के विरुद्ध 91.5 प्रतिशत की राजस्व वसूली करने पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया, तथा अर्जुन्दा नगर पंचायत को सरकार ने खुले में शौच मुक्त (ओडिएफ) का दर्जा दिया है। इसके बाद कवर्धा में कचरा प्रबंधन से गार्बेज इंजाईम तैयार कर एक आर्गेनिक फिनाईल का उपयोग किये जाने के लिए कवर्धा नगर पालिका को प्रदेश के निकायों में से मात्र कवर्धा को स्कॉच गोल्ड आवार्ड के लिए चुना गया है। श्री अग्रहरि कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी आर0के0 नारंग, तथा मिशन प्रेरक धीरेन्द्र दुबे के साथ आवार्ड प्राप्त करेगें।