विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं का महारानी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में किया गया सम्मान
महारानी हॉस्पिटल एवम एथलेटिक्स संघ द्वारा किया गया सम्मान
जगदलपुर। दिनाँक 14 जून 2020 विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं को महारानी हॉस्पिटल एवम एथेलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में डॉ संजय प्रसाद एवम बस्तर जिला एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष संग्राम सिंह राणा,उपाध्यक्ष कोटेश्वर नायडू के नेतृत्व में रक्तदाताओं का सम्मान किया गया, रक्तदाताओं को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र एवम मिठाई खिला कर सम्मान किया गया, जिसमे मुख्य रूप से सम्मान पाने वालों में मनीष मूलचंदानी, अफजल अली, हरीश पराशर, अजय पाल, अमर झा, बृजेश शर्मा, रोहित आर्य, धारणी तिवारी एवम अनूप दास प्रमुख रूप उपस्थित थे,महारानी हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ संजय प्रशाद, डॉ दीपेंद्र, डॉ महेश, महेंद्र पांडेय टेक्नीशियन सहित शाहिद हुसैन, माधवी जोशी, रोमा सिन्हा, संमस्त मेडिकल स्टाफ, बीआरसी तोकापाल रविन्द्र पटनायक, अजय शर्मा, चंद्रमोहन वर्मा, वेद प्रकाश सोनी एवम रक्तदाता बिंदेस व धर्मेद्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद ने कहा आप सभी स्वागत योग्य है जिन्होंने लोगो की जान बचाई है। हर व्यक्ति को ब्लड देना चाहिए।कोरोना महामारी के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन संग्राम सिंह राणा ने किया।