छत्तीसगढ़
आज अकलतरा विकासखंड के दो ग्रामों में मिले *14 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति
???? आज अकलतरा विकासखंड के दो ग्रामों में मिले *14 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति*सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रिपोर्ट कान्हा तिवारी
तागा – 13
अमोरा – 1
???? तागा के 13 व्यक्ति दिल्ली से लौटे थे।
???? अमोरा का 1 व्यक्ति पुणे (महाराष्ट्र) से लौटा था।
???? ये सभी लोग पकरिया (लटिया) के क्वारेंटाईन से डिस्चार्ज होकर घर वापस जा चुके थे।
???? पकरिया (लटिया) के क्वारेंटाईन सेंटर से अब तक कुल 28 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाये गए।
अकलतरा विकासखंड में एक हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 पार हुई।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/758080410