छत्तीसगढ़

मुंगेली के व्यापारियों ने भी लिया शाम 7 बजे तक ही व्यवसाय करने का निर्णय

 

*मुंगेली के व्यापारियों ने भी लिया शाम 7 बजे तक ही व्यवसाय करने का निर्णय कान्हा जायसवाल की रिपोर्टसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

मुंगेली। आज मुंगेली चैम्बर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सभी संघो के अध्यक्ष उपस्थित हुए।बैठक में विभिन्न विषयों पर निर्णय लिए गए । मुंगेली चेंबर ऑफ कॉमर्स के श्री प्रेम आर्य द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुंगेली शहर की सभी दुकानें रविवार को पूर्णतया बंद रहेगी। सभी दुकानदारों से निवेदन है कि वे स्वस्फूर्त अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।
सभी दुकानें प्रातः (अपनी अपनी सुविधानुसार )से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी। शाम 7 बजे तक ही मार्केट खुला रहेगा।
सभी दुकानदार शासन के
निर्देशों का पालन करते हुए मास्क पहने,सोशल distancing का पालन करें और दुकान में सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें।
कोरोना को देखते हुए सभी दुकानदारों से निवेदन है कि सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक व्यापार करें।
सभी संघ के अध्यक्ष से निवेदन है कि जो भी निर्णय लिए गए उनकी जानकारी अपने सदस्यों की देवे और इन निर्णय का पालन करना सुनिश्चित कराये।

चैम्बर की बैठक में प्रेम आर्य नरेंद्र कोटड़िया ,गजाधर साहू जी,विजय भोजवानी, कोमल शर्मा, नरेश केशवानी, अनूप जैन,अशोक रूपवानी, रवि आरतानी, गौरव जैन,बंटी जैसवाल, रामनारायण गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button