गुजरात में आया 5.5 तीव्रता का तेज भूकंप, लोगों में फैली दहशत | earthquake of magnitude of 5.8 near rajkot gujarat | ahmedabad – News in Hindi
गुजरात में घरों से बाहर निकले लोग. Pic- ANI
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार गुजरात (Gujarat) में यह भूकंप (Earthquake) रविवार रात 8:13 बजे आया. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जिलाधिकारियों से इस संबंध में बात की है.
भूकंप के झटके अहमदाबाद समेत अन्य जिलों में भी महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर को माहौल रहा. अधिकांश जिलों में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
#UPDATE National Center for Seismology (NCS) after a review has ascertained that magnitude of the earthquake was 5.5 on the Richter scale. https://t.co/YqFBkAxulD
— ANI (@ANI) June 14, 2020
रात 8:13 बजे आए इस भूकंप के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी तरंत हरकत में आ गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री ने राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों के जिलाधिकारियों से बात करके वहां के हालात की जानकारी ली.
Chief Minister Vijay Rupani had an immediate telephone conversation with the Collectors of Rajkot, Kutch and Patan districts following the tremors in the state and got information about the situation there: Gujarat Chief Minister’s Office (CMO) https://t.co/YqFBkAxulD pic.twitter.com/nVlQLBCUO4
— ANI (@ANI) June 14, 2020
अहमदाबाद की बात करें तो कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेल रहे पूरे शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. प्रहलाद नगर इलाके से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों में दहशत फैली हुई है और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
Gujarat: People come out of their houses in Ahmedabad following tremors in the state; visuals from Prahlad Nagar area in the city.
National Center for Seismology (NCS) has ascertained that magnitude of the earthquake was 5.5 on the Richter scale. pic.twitter.com/h0NVlQmoEj
— ANI (@ANI) June 14, 2020
इससे पहले राजस्थान के बीकानेर में शनिवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. मौसम विभाग के अनुसार सुबह दस बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 आंकी गई थी. विभाग के अनुसार इस भूकंप का केंद्र भूतल से 35 किलोमीटर नीचे था.
इसके अलावा दिल्ली में 8 जून को 2.1 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किए गए थे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) कि अनुसार भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर स्थित था और यह दोपहर एक बजे धरती के 18 किलोमीटर नीचे आया था. अप्रैल से दिल्ली-एनसीआर में मध्यम और कम तीव्रता के 14 से अधिक भूकंप आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: