Uncategorized

भाजयूमो गरियाबंद जिले ने किया वर्चुअल रैली का आयोजन

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंदसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

*भाजयूमो गरियाबंद जिले ने किया वर्चुअल रैली का आयोजन*

*मोदी_सरकार_2.0_की_उपलब्धियों_को_डिजिटल_प्लेटफार्म_से_जन_जन_तक_पहुंचाने_का_लिया_संकल्प*

देश के यशश्वी प्रधानमंत्री मा नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी सक्षम नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व कार्यो साहसिक निर्णयो उपलब्धियों और चुनौतियों से भरे मोदी सरकार 2.0 के स्वर्णिम एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में व वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रत्यक्ष रैली के आयोजन संभव न हो पाने के कारण,, भाजयूमो राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयूमो गरियाबंद जिले ने डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए ऑनलाइन लाइव वर्चुअल रैली का आयोजन कर *facebook* *#twitter* *#youtube* और *#whatsapp* के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया,,जिसमे कार्यकर्ता अपने स्थानों से ही सीधे इस कार्यक्रम से हजारों की संख्या में जुड़े ,देखा व सुना गया,,,
इस वर्चुअल रैली के प्रमुख वक्ता महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व भाजपा *सांसद मा. श्री चंदूलाल साहू जी* ने कहा कि आज मा नरेंद्र मोदी जी ने जो कहा वो किया भी राम मंदिर का मुद्दा खत्म हुआ आज मंदिर अब बनने की कागार पर है,, किसानों का सम्मान योजना लाया गया,,कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने त्वरित निर्णय लेकर सभी को सुरक्षित रखने का प्रयास किया गया,,बाद में राज्य सरकारों के से चर्चा कर नियमो के आधार पर कोरोना के रोकथाम के निर्देश जारी किए गए,,इसके विपरीत छत्तीसगढ़ राज्य की कॉंग्रेस सरकार कोरोना से निपटने में फिसड्डी ही साबित हुई है,, बड़े बड़े ढोल पीटने की बाद भी आज,,क़वारन्टीन सेंटरो को उनके द्वारा बदहाली पर छोड़ दिया गया है,, लोग वहां मर रहे,,इनकी उन्हें कोई चिंता नही,,,वर्चुअल रैली को पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा *डॉ रामकुमार साहू जी, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती डॉ श्वेता शर्मा जी*,मण्डल अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल सोनकर जी, ने भी संबोधित करते हुए सभी ने मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने व योजनाओं का कियान्वयन कराने का संकल्प लिया गया,, ,,इस अवसर पर श्री पूनम यादव जी, श्री भागवत हरित जी श्री जगदीश यादव जी भी उपस्थित रहे,,
इस रैली का स्वागत भाषण एवं रैली का उद्देश्य,, जिला महामंत्री श्री राजू साहू जी ने एवं पूरे कार्यक्रम को एक एक सूत्र को पिरोते हुए संचालन जिलाकोषाध्यक्ष श्री मनीष हरित जी द्वारा किया गया,,कार्यक्रम में युवामोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सुयश सोनी द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं विशेष सहयोग श्री वैभव सोनी जी, श्री नीरज साहू जी ,श्री ईश्वर साहू जी,एवं युवामोर्चा के साथियों का रहा,,

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button