अजब गजब

तो इस वजह से कई देशों में रोड पर ट्रैफिक दाईं तरफ चलता है

 

 

सबका संदेस न्यूज़ -हमारे देश भारत में सड़कों पर सारा टैफिक बाईं तरफ चलता है, लेकिन दुनिया के ज्यादातर देशों में ट्रैफिक सड़की की दाईं तरफ चलता है। बाई तरफ यानी कि लेफ्ट हैंड साइड चलने का यह रूल कई सदियों पहले के बैल गाड़ी आदि से लिया गया है। आर्कियोलॉजिस्ट्स ने सड़क लेफ्ट साइड पर गहरी लकीरें पाई थीं, जिससे उन्हें लेफ्ट साइड ट्रैफिक के प्रमाण मिले थे।

वहीं एक शोध ये बताया है कि दुनिया भर में 90 प्रतिशत लोग राइट हैंड यानी कि दाएं हाथ से हर काम करते हैं। ऐसा माना जाता है कि पुराने जमाने ेमें लोग घोड़ों पर सड़क के लेफ्ट साइड इसलिए चलते थे ताकि उनका दायां हाथ खाली रहे, जिससे कि वे दुश्मन पर वार कर सकें।

कुछ लोगों का दावा है कि फ्रेंच रिवोल्यूशन के बाद ड्राइवर्स ने राइट साइड पर चलना शुरू कर दिया था। यह उनका कुलीन तंत्र के खिलाफ प्रोटेस्ट करने का तरीका था। रोड के दाएं तरफ चलने का यह नियम यूरोप में तब फैला जब नेपॉलियन और हिटलनर ने अपने नेशनल ड्राइविंग रूल्स अपने सम्राज्य में लागू किए। जबकि अन्य देशों ने देखा देखी इस नियम को अपना लिया।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

 

Related Articles

Back to top button