अलर्ट! 30 जून के बाद बदल जायेगा एटीएम से कैश निकालने का ये नियम, जानें इसके बारे में – ATM Cash withdrawal and transaction limit relief to get over on 30 June 2020 know in detail | business – News in Hindi
एटीएम कैश विड्रॉल लिमिट
लॉकडाउन के ऐलान के बाद सरकार ने एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट से जुड़ी नियमों में छूट दी थी. इसके साथ ही सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने से भी राहत दी थी. सरकार ने बताया था कि ये छूट तीन महीनों के लिए ही होगी.
इस ऐलान के साथ वित्त मंत्री ने बैंक सेविंग्स अकाउंट में औसत न्यूनतम बैलेंस (Average Monthly Balance) रखने की बाध्यता को भी तीन महीनों के लिए हटाने का ऐलान किया था. हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 11 मार्च को ही अपने ग्राहकों के लिए न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यत को खत्म कर दिया था. वित्त मंत्री ने आगे यह भी ऐलान किया किसी भी तरह डिजिटल ट्रेड ट्रांजैक्शन को भी घटाया जा रहा है.
इस दौरान वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने बताया था कि यह फैसला इसलिये लिया गया है ताकि कैश निकालने के लिए कम से कम संख्या में लोग बैंक शाखाओं में जायें.
यह भी पढ़ें: करोड़ों सेविंग्स खाताधारकों के लिए 30 जून के बाद बदल जाएगा ये जरूरी नियमSBI नहीं वसूलेगा मिनिमम बैलेंस चार्ज
देश के इस सबसे बड़े बैंक ने 11 मार्च को एक बयान जारी कर कहा, ‘एसबीआई के सभी 44.51 करोड़ सेविंग्स बैंक अकाउंट पर औसत न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा.’ इसके पहले मेट्रो शहरों में एसबीआई सेविंग्स आकउंट में न्यूनतम 3,000 रुपये रखना अनिवार्य था. इसी प्रकार अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिये यह रकम क्रमश: 2,000 रुपये और 1,000 रुपये था. मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर एसबीआई ग्राहकों से 5-15 रुपये प्लस टैक्स वसूलता था.
क्या है एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट से जुड़ा नियम?
आमतौर पर कोई भी बैंक एक महीने में 5 बार फ्री में लेनदेन करने की सुविधा देते हैं. अन्य बैंकों के एटीएम के लिए यह लिमिट 3 बार की ही होता है. इस लिमिट से ज्यादा बार एटीएम ट्रांजैक्शन करने के लिए बैंक ग्राहकों से 8 से 20 रुपये तक का अतिरिक्त चार्ज वसूलते हैं. यह चार्ज इस बात पर भी निर्भर करता है कि ग्राहक ने कितनी रकम का लेनदेन किया है.
यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा के लिए जरूरी खबर- घर बैठे ऐसे पता करें अपना UAN नंबर, जानिए सबकुछ
SBI को देख अब इस बैंक ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें, आज से घट जाएगी आपकी EMI
First published: June 14, 2020, 9:12 AM IST